Diwali के त्योहार को बनाएं और भी खास, अपनों को SMS भेज जताएं प्यार का अहसास
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1397533

Diwali के त्योहार को बनाएं और भी खास, अपनों को SMS भेज जताएं प्यार का अहसास

Diwali Wishes: अपने हाथों से दिवाली के दिए हम जलाएंगे, सातों जन्म एक दूजे का साथ हम निभाएंगे... ऐसे ही खूबसूरत Messages भेजकर अपनों को दें Diwali की बधाई.  

Diwali के त्योहार को बनाएं और भी खास, अपनों को SMS भेज जताएं प्यार का अहसास

Diwali Wishes 2022: हिंदू धर्म में दीवाली सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, 5 दिनों तक चलने वाले इस त्योहर की तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं. दीपों के इस पावन पर्व पर अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को बधाई देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बधाई संदेशों पर एक बार नजर जरूर डाल लें. 

 

Diwali की  शुभकामनाएं-

1. दीपों का उजाला, पटाखों का शोर. धूप की खुशबू, प्यार भरी उमंग.
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार. मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार.

2. हर दम खुशियां रहे साथ, कभी दामन न हो खाली. 
बस इसी दुआ के साथ हमारी तरफ से आपको- Happy Diwali

3. अपने हाथों से दिवाली के दिए हम जलाएंगे,
सातों जन्म एक दूजे का साथ हम निभाएंगे.

4. खुशियों के इस त्योहार में, जब दीपों की माला सज जाती है.
 यह काली अंधेरी अमावस की रात भी पूर्णिमा में बदल जाती है.

5. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार
 जीवन में आयें खुशियां आपार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.

6. धन लक्ष्मी से भर जाये घर, हो वैभव अपार. खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार.
आंगन बिराजे लक्ष्मी, करे विश्व सत्कार. मन आंगन मे भर दे उजाला दीपों का ये त्योहार.

7. पूजा की थाली, मीठे पकवान. आंगन में दिया, खुशियां तमाम.
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहान. आज का हमारा यही फरमान.

8. कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले अपना, मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
संग में अपने हर घर में खुशियों की बरसात लाया है. 

Trending news