Advertisement
photoDetails0hindi

Ganesha Baby boy Names: अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं बप्पा की तरह बुद्धिमान तो उनके नाम पर रखिए ये यूनिक नाम

Baby boy names of lord ganesha: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है, किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी का नाम लिया जाता है. इसके साथ ही गणेश भगवान को विघ्नहर्ता कहा जाता है. अगर आप भी अपने बेटे को भगवान गणेश का नाम देना चाहते हैं तो यहां देखिए सुंदर और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट...

अद्वैथ

1/6
अद्वैथ

अद्वैथ का मतलब होता है ,जो सबसे अलग हो. भगवान गणेश सभी देवताओं में अलग हैं, इसलिए उन्हें अद्वैथ कहा जाता है. 

 

अथर्व

2/6
अथर्व

चार वेदों में से एक वेद का नाम अथर्व है. हिंदू धर्म में इसका मतलब बुद्धि के देवता से होता है. 

 

ओजस

3/6
ओजस

ओजस का मतलब होता है रोशनी और प्रकाश से भरा हुआ. आप अपने बेटे ओजस नाम दे सकते हैं. 

 

तक्ष

4/6
तक्ष

तक्ष का मतलब होता है मजबूत, कबूतर की आंख को भी तक्ष कहा जाता है. इस नाम को शक्ति प्रदर्शित करने वाला मानते हैं. 

 

ऋद्धेश

5/6
ऋद्धेश

ऋद्धेश नाम का मतलब होता है शांति के देवता. आप अपने बच्चे को भगवान गणेश के नाम पर यह खूबसूरत नाम दे सकते हैं. 

 

श्रेय

6/6
श्रेय

श्रेय नाम का मतलब होता है सुंदर, शुभ और भाग्यशाली. अगर आप भगवान गणेश के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखना चाहते हैं तो आप उसे श्रेय नाम दे सकते हैं.