August Festivals: भारत में अब कई महत्वपूर्ण त्योहार आने वाले हैं. जिसे पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाता है. सावन के महीने और उसते बद कई स्वतंत्रता दिवस, हरियाली तीज, रक्षा बंधन समेत कई फेमस त्योहार आने वाले हैं, जानें कौन सा त्योहार कब आएगा.
15 August, Independence Day 2023: इस साल 15 अगस्त को पूरे भारत के स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस साल भारत देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. देश भक्ति का ये दिन सभी भारतीय को लिए गर्व और खुशी का दिन होता है.
19 August, Hariyali Teej 2023: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. इसलिए शिव जैसा पति पाने की चाह में यह व्रत रखा जाता है.
21 August, Naag Panchami 2023: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी त्योहार मनाया जाता है. नाग देवता की पूजा होती हैं और उन्हें दूध पिलाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन नाग देवता की पूजा से धन लाभ, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
30 August, Raksha Bandhan 2023: सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रंक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार को बहुत ही खुशी के साथ मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपनी भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है और अपनी रक्षा का करने का वचन लेती हैं.
6-7 September, Janmashtami 2023: भाद्रपद के महीने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जमोत्सव मनाया जाता है. इस साल ये तिथि 6 सितंबर से शुरू होकर 7 सितंबर तक रहेगी. इसलिए 6 सितंबर को व्रत रखा जाएगाऔर वैष्णव संप्रदाय को मानने वाले 7 को कृष्ण जमोत्सव मनाया जाता है.