Night Vastu Tips: सोते वक्त सिरहाने क्या रखें और क्या न रखें, जानें वास्तु उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1779996

Night Vastu Tips: सोते वक्त सिरहाने क्या रखें और क्या न रखें, जानें वास्तु उपाय

Night Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले इन चीजों सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. इन चीजों को सिराहने रखकर सोने से नकारात्मक का प्रभाव पड़ता है, तो वहीं कुछ चीजें रखने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कौन सी चीजे सिरहाने रखकर सोना चाहिए और कौन सी नहीं...

Night Vastu Tips: सोते वक्त सिरहाने क्या रखें और क्या न रखें, जानें वास्तु उपाय

Night Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले इन चीजों सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. अगर हमारे बिस्तर के पास ये चीजें रखी होती है तो अच्छी नींद नहीं आती है और उसका सीधा प्रभाव हमारे ऊपर पड़ता है, लेकिन कुछ चीजों को सिराहने रखकर सोने से नकारात्मक का प्रभाव पड़ता है, तो वहीं कुछ चीजें रखने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए सोते समय कुछ चीजों को सिरहाने जरूर रखें. आइए जानते हैं कौन सी चीजे सिरहाने रखकर सोना चाहिए और कौन सी नहीं...

सोते वक्त इन चीजों को न रखें सिरहाने

- रात को सोते वक्त मोबाइल, लैपटॉप पास रखकर नहीं सोना चाहिए. इससे निकलने वाली किरणें हमारे मन और मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालती है.

- रात को सोते वक्त पानी को बिस्तर के पास नहीं रखकर सोना चाहिए. ऐसा करने से हमारा चंद्र ग्रह कमजोर होता है.

- रात को सोते वक्त किताबें पास रखकर नहीं सोना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Better Sleep At Night: रात को सोने से पहले कर लें ये उपाय, सुबह मूड रहेगा फ्रेश

- रात को सोते वक्त पास में झूठे बर्तन रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से हमारे ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

- रात को सोते वक्त धारदार वस्तुएं पास रखकर नहीं सोना चाहिए.

- रात को सोते वक्त गहने इत्यादि रखकर नहीं सोना चाहिए. इससे नींद अच्छी नहीं आती है.

इन 5 चीजों सिरहाने रखकर सोने से मिलते सकारात्मक परिणाम

हरि इलायची- सौंफ के साथ हरि इलायची रखकर सोने से गहरी नींद आती है.

सौंफ- तकिये के नीचे सौंफ रखकर सोने से राहुदोष समाप्त होता है.

लहसुन- तकिये के नीचे लहसुन की कुछ कलिया रखकर सोने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

चाकू- तकिये के नीचे चाकू रखकर सोने से डरावने सपने नहीं आते.

पानी का लोटा- सिरहाने तांबे का लोटा रखकर सोना चाहिए. इसके बाद सुबह इस पानी को तुलिस में डाल दें. ऐसा करने से सेहत में लाभ मिलता है.

Trending news