Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे 3 शुभ योग में पूजा करने से कुंडली दोष होंगे दूर, जानें डेट और उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1753846

Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे 3 शुभ योग में पूजा करने से कुंडली दोष होंगे दूर, जानें डेट और उपाय

Guru Purnima 2023 Date: इस साल 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. गुरु पूर्णिमा के दिन तीन योग बन रहे हैं, जिससे जीवन में लाभ और फल की प्राप्ति हो सकती है. आइए इसकी डेट, उपाय और शुभ योग के बारे में बताते हैं. 

Guru Purnima 2023: गुरु पूर्णिमा पर बन रहे 3 शुभ योग में पूजा करने से कुंडली दोष होंगे दूर, जानें डेट और उपाय

Guru Purnima 2023: हर महीन में पूर्णिमा तिथि आती है और आषाढ़ महीने में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के त्योहार के रूप में मनाई जाती है. इस साल 3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. गुरु ग्रह को अपनी कुंडली में मजबूत करने के लिए गुरु पूर्णिमा पर गुरु की पूजा जरूर करनी चाहिए. बता दें कि इस दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था, तभी से इस दिन गुरू पुर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन शिष्य अपने गुरुओं से आशीर्वाद लेते हैं.

बता दें कि इस साल मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे जीवन में सुख-शांति और सफलता की प्राप्ति होगी. आइए आपके इस शुभ संयोग और मुहूर्त के बारे में बताते हैं. 

गुरु पूर्णिमा डेट, शुभ मुहूर्त और शुभ संयोग (Guru Purnima 2023 Date and Shubh Muhurat)
इस साल मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा के दिन तीन योग बन रहे हैं, जिससे जीवन में लाभ और फल की प्राप्ति हो सकती है. इस पूर्णिमा पर ब्रह्म योग, इंद्र योग और बुधादित्य राजयोग बन रहे हैं. बता दें कि गुरु की मन से पूजा करने से सारी इच्छाएं पूरी होती है और जीवन की सारी परेशानियां खत्म हो जाती है और साथ ही सफलता हासिल होती है. 

ये भी पढ़ें: Mangal Gochar 2023: इस दिन मंगल ग्रह बदलेगा अपनी राशि, इन 3 राशियों को होगा नुकसान

ब्रह्म योग- 2 जुलाई रात 7 बजकर 26 से 3 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 45
इंद्र योग- 3 जुलाई दोपहर 3 बजकर 45 से 4 जुलाई को सुबह 11 बजकर 50
बुधादित्य योग- 24 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. 

गुरु पूर्णिमा पूजा की विधि (Guru Purnima Puja Vidhi)
- गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु मंत्र का 5 या 11 बार जप करें.
- इस दिन भगवान विष्णु की खासतौर पर पूजा करें. 
- भगवान विष्णु के मंत्र का उच्चारण करें और पूजा करने के साथ कथा जरूर पढ़ें

गुरु पूर्णिमा पर गुरु दोष निवारण के उपाय (Guru Purnima Upay)
- गुरु पूर्णिमा के दिन से ओम का जाप करें, इससे कुंडली मे गुरु दोष खत्म होगा और तरक्की के योग बनेंगे. 
- इस दिन पूजा में पीले कपड़े जरूर पहनें.
- इस दिन सन्ना-दान जरूर करें, इससे कुंडली से गुरु दोष खत्म हो जाता है.