दिल्ली में सजी-संवरी दुल्हन करती रही सजना का इंतजार, कागज के चंद टुकड़ों के लिए नहीं पहुंचा दूल्हा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1584938

दिल्ली में सजी-संवरी दुल्हन करती रही सजना का इंतजार, कागज के चंद टुकड़ों के लिए नहीं पहुंचा दूल्हा

दिल्ली में कल रात एक अलग ही मामला देखने को मिला, जहां एक दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा दहेज न मिलने के कारण बारात लेकर नहीं पहुंचा.

दिल्ली में सजी-संवरी दुल्हन करती रही सजना का इंतजार, कागज के चंद टुकड़ों के लिए नहीं पहुंचा दूल्हा

मुकेश राणा/नई दिल्ली: बीती रात यानी गुरुवार को दिल्ली में एक दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा. घटना किराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत बलवीर विहार की है. दरअसल बीती रात बलवीर विहार में रूबी नाम की 24 साल की लड़की की शादी थी. घर में शादी की पूरी तैयारियां थी, सभी रिश्तेदार और आसपास के लोग भी पहुंचे हुए थे. टेंट लगा दिया गया था, खाना बन गया था. शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थी ,लेकिन बारात ही नहीं आई.

ये भी पढ़ें: मेट्रो विस्तार को मंजूरी मिलने से किसानों में जगी आस, बोले- 9 मांगें पूरे होने का है इंतजार

मामले को लेकर लड़की पक्ष का आरोप है कि जब लड़की पक्ष के कुछ लोग लड़के के घर बारात के बारे में पूछने के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी झगड़ा किया गया. उन्हें वहां से आने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. आरोप लगाया जा रहा है कि दूल्हे के पक्ष की तरफ से दहेज की मांग की गई, जिस मिडिएटेर ने शादी तय करवाई थी. उसी मिडिएटेर के माध्यम से दहेज की मांग की गई. 

लड़की पक्ष का आरोप है कि दहेज में कैश की व्यवस्था नहीं होने पर यह शादी तोड़ दी गई और दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा. इसको लेकर लड़की के पक्ष ने अमन विहार थाने में भी शिकायत दे दी है और अमन विहार थाना पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी.

बता दें कि लड़का दिल्ली का ही रहने वाला है और एक लैब में काम करता है. अभी तक लड़के के पक्ष की तरफ से कोई भी अपना पक्ष रखने के लिए सामने नहीं आया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है उसके बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा.