Delhi Water Crisis: दिल्ली में 2 दिन तक पानी की भारी कमी, जानें कौन से इलाकों में पड़ेगा असर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2610331

Delhi Water Crisis: दिल्ली में 2 दिन तक पानी की भारी कमी, जानें कौन से इलाकों में पड़ेगा असर

Water Crisis: दिल्ली में दो दिनों के लिए पानी संकट गहराने वाला है. यहां के कई इलाकों में जलाशय और बूस्टर पेपिंग, स्टेशन की सफाई के कारण पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. 

Delhi Water Crisis: दिल्ली में 2 दिन तक पानी की भारी कमी, जानें कौन से इलाकों में पड़ेगा असर

Delhi News: दिल्ली में अगले दो दिनों तक पानी का संकट एक बार फिर गहराने वाला है. कुछ कॉलोनियों में जलाशय और बूस्टर पेपिंग, स्टेशन की सफाई के कारण जलापूर्ति बंद रहेगी. इसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को दी है. लोग जल बोर्ड के कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर  1916 पर कॉल कर पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं.  ऐसे में दिल्लीवालों को दो दिनों तक पानी के संकट से जुझना पड़ेगा. यहां पर 22 और 23 जनवरी यानी की (बुधवार और गुरुवार) को मुखर्जी नगर, बुराड़ी, जगतपुरी समेत कई दूसरे इलाके में पानी की आर्पूती नहीं हो सकती है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, सफाई होने के बाद शुक्रवार को इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई चालू हो जाएगी. 

इन जगहों पर होगी दिक्कत 
दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि सफाई कार्य के कारण बुधवार को मुखर्जी नगर, बुराड़ी, संतनगर, नत्थूपुरा, कमल विहार, मुकंदपुर, जगतपुरी, हरित विहार और इसके आस-पास के क्षेत्र जैसे, सुभाष नगर बेरिवाला बाग में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित रह सकती है. 

ये भी पढ़ें'खाली किताब' के जरिए AAP का BJP पर तीखा वार, सरकार के वादों पर उठाए कई सवाल

वहीं बुधवार के बाद गुरुवार को मोहन नगर यूजीआर से जुड़े हुए क्षेत्र विपिन गार्डन, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, नवाद हाउसिंग कॉम्पलेक्स, शीशा गर्डन एक्सटेंशन रोड, जैन रोड, सी-ब्लॉक रामा पार्क, लक्ष्मी विहार, बी-ब्लॉक पीपल रेड, दीवान एस्टेट, सेवा पार्क एक्सटेशन, सैनिक विहार, सेनिक एक्लेव, रक्षा एक्लेव इसके आस-पास के इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी.