Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद, हो सकती है किल्लत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2054898

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद, हो सकती है किल्लत

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कराला चौक के पास नीलकंठ वाटिका के सामने 1500 मिमी लाइन पर पानी का रिसाव हो रहा है, जिसे आज ठीक करने का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से आज कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद, हो सकती है किल्लत

Delhi Water Crisis: आज राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है कि कराला चौक के पास नीलकंठ वाटिका के सामने 1500 मिमी लाइन पर पानी का रिसाव हो रहा है, जिसे आज ठीक करने का काम किया जाएगा. इस वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. 

ये भी पढ़ें- Earthquake in Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली में महसूस हुए 6.1 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके

दिल्ली जल बोर्ड (DJB) का ट्वीट
दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है कि आज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कराला चौक के पास 1500 मिमी लाइन पर रिसाव को ठीक करने की वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी. 

 

इन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित
नांगलोई, मुंडका सहित आसपास की कॉलोनियां, हिरण कूदना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह की कॉलोनियां, मछली बाजार बूस्टर कमांड क्षेत्र कॉलोनियां, विकास नगर कॉलोनियों का समूह, उत्तम नगर समूह कालोनियां, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झरोदा गांव, मित्राऊं गांव, गोपाल नगर कालोनियों का समूह, सभी निकटवर्ती कालोनियों के साथ सैनिक एन्क्लेव, चावला गांव, बदुसराय, दौलतपुर, हसन पुर, खरखरी, झुलजुली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफरपुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिकपुर, मुंढेला खुर्द और कलां, बकर गढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आसपास के गांवों में आज सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

हेल्पलाइन नंबर
पानी की सप्लाई बंद होने के दौरान आप टैंकर मंगा सकते हैं. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. अलग-अलग कॉलोनियों में पानी मंगाने के लिए आप इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 
नांगलोई, मुंडका, निहाल विहार, रणहौला- 8527995819, 8527995817
दिचाऊं कलां, झारोदा, सैनिक विहार- 8527995818, 18001217744
विकास नगर, उत्तम नगर- 9650291433, 8800895705,18001217744
दौलतपुर यूजीआर के अंतर्गत गांव और कॉलोनियां- 9650288663, 9289891057
मटियाला क्षेत्र- 9650290874, 9650806927