Delhi to Ayodhya Train list: दिल्लीवासियों को ये सुविधा आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मिलेगी. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22426 हफ्ते में 6 दिन अयोध्य के लिए रवाना होगी. सिर्फ बुधवार के दिन ये ट्रेन नहीं चलेगी.
Trending Photos
Delhi to Ayodhya Vande Bharat Train: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इससे पहले कल यानी 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही अयोध्या से 8 ट्रेनों को देश के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे. देश-दुनिया के श्रद्धालु राम लला की एक झलक पाने के लिए वर्षों से इन्तजार कर रहे हैं. इस बीच भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों खासकर दिल्ली-एनसीआर से जुड़े लोगों को बड़ी सौगात दी है.
सामने आया आनंद विहार से अयोध्या जाने वाली ट्रेन का शिड्यूल
दिल्ली- NCR के लोगों को ये सुविधा आनंद विहार रेलवे स्टेशन से मिलेगी. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22426 हफ्ते में 6 दिन अयोध्य के लिए रवाना होगी. सिर्फ बुधवार के दिन ये ट्रेन नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ेंः Ayodhya Traffic Advisory: अयोध्या में आज रात 1 बजे से एंट्री बंद, जाने किन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
अयोध्या पहुंचने का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:10 पर रवाना होगी.
कानपुर सुबह 11 बजे पहुंचेगी.
वंदे भारत लखनऊ दोपहर 12:25 बजे आकर 12:30 रवाना होगी.
दोपहर 2:35 पर अयोध्या पहुंचेगी.
ये भी पढ़ेंः Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले सामने आई तस्वीर, जानें अभिषेक का शुभ मुहूर्त
दिल्ली लौटने का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से दोपहर 3:15 पर रवाना होगी.
यह लखनऊ शाम 5:15 पर पहुंचेगी.
लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 5:20 पर रवाना होगी.
ट्रेन लखनऊ से कानपुर पहुंचकर शाम 6:35 पर रवाना होगी.
वंदे भारत आनंद विहार रात 11:40 पर पहुंचेगी.
जानें, किराया
जानकारी के मताबिक, आनंद विहार से अयोध्या तक एसी चेयरकार का किराया लगभग 1,420 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2,760 रुपये रहेगा. बोर्ड से अंतिम किराया शनिवार तक तय हो जाएगा.