Yamuna bank metro station: मेट्रो के सामने छलांग लगाकर जीवन किया खत्म, सुसाइड नोट में बताई वजह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2374665

Yamuna bank metro station: मेट्रो के सामने छलांग लगाकर जीवन किया खत्म, सुसाइड नोट में बताई वजह

Delhi Metro News: गांधी नगर निवासी का सुसाइड नॉट भी मिला. इसमें लिखा है कि उसने आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण खुदकुशी करने का कदम उठाया.

Yamuna bank metro station: मेट्रो के सामने छलांग लगाकर जीवन किया खत्म, सुसाइड नोट में बताई वजह

Delhi Metro Suicide: यमुना नगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ब्लू लाइन पर कुछ देर के लिए सेवाएं बाधित रही. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नॉट भी मिला, जिसमें ख़ुदकुशी करने की वजह लिखी थी. 

पुलिस के मुताबिक मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर, यमुना बैंक से फोन आया कि एक आदमी ट्रेन के आगे कूद गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लहूलुहान व्यक्ति को एलबीएस अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Delhi: किताबों के शौकीन लोगों के लिए यहां लगा है बुक फेयर, जानें टिकट और टाइमिंग

मृतक की शिनाख्त गांधी नगर निवासी नवीन (50) के रूप में हुई. उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला. इसमें लिखा कि किसी ने उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं किया है. उसने आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण खुदकुशी करने का कदम उठाया. नवीन के परिवार से पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण सुबह 10:15 बजे से 10:30 बजे तक राजीव चौक और वैशाली/नोएडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवाएं 15 मिनट तक बाधित रहीं.

इनपुट: एजेंसी 

Trending news