Delhi Suicide: ऑक्सीजन सिलेंडर, होटल और सुसाइड नोट, हैरान कर देगी इस युवक की मौत की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1621476

Delhi Suicide: ऑक्सीजन सिलेंडर, होटल और सुसाइड नोट, हैरान कर देगी इस युवक की मौत की कहानी

दिल्ली में एक युवक ने अलग ही तरीके से आत्महत्या की है. मृतक ने पहले तो होटल का कमरा बुक किया, उसके बाद उसने एक छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर से आत्महत्या कर ली.

Delhi Suicide: ऑक्सीजन सिलेंडर, होटल और सुसाइड नोट, हैरान कर देगी इस युवक की मौत की कहानी

Delhi Suicide: दिल्ली के आदर्श नगर एक होटल में एक 24 साल के युवक ने बेहद हैरान करने वाले तरीके से आत्महत्या कर ली. नितेश नाम के इस युवक ने कल दोपहर के वक्त आदर्श नगर के अभिषेक होटल में कमरा बुक कराया और अपने साथ एक छोटा बैग लेकर कमरे में पहुंचा. उस बैग में उसके पास एक छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर था. उसने उस सिलेंडर्स के एक पाइप से कनेक्ट किया और पाइप को एक पॉलिथीन से कनेक्ट किया और पॉलिथीन से अपने चेहरे को पूरी तरह ढक लिया. उसके बाद उसने सिलेंडर को ऑन कर दिया, जिससे अत्यधिक मात्रा में ऑक्सीजन लेने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Chandigarh News: अमृतपाल के खिलाफ हुआ लुकआउट नोटिस जारी, IG गिल ने की लोगों से ये अपील

पुलिस के अनुसरा मृतक के पास से एक सुसाइड लेटर मिला है. उस लेटर में उसने लिखा है कि वह अपनी बीमारी से काफी परेशान हैं और इस तरीके से आत्महत्या करने का तरीका उसने इंटरनेट से सीखा है, जिसके लिए उसने कई वीडियो भी देखी थी. इस तरीके से उसे मरने में उसे दर्द भी कम होगा. वह अपनी बीमारी से काफी ज्यादा परेशान था,  वहीं अगर वह आत्महत्या कर लेता है तो उसके माता पिता का उसके ईलाज में होने वाला खर्च भी खत्म हो जाएगा.

पुलिस के मुताबिक मृतक गार्ड की नौकरी करता था. मुखर्जी नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. पिछले दिनों उसका काम भी छूट गया था, जिस कारण वह डिप्रेशन में चल रहा था.