Delhi: वसंत कुंज में दो दिन में एक ही परिवार के 2 मासूमों की कुत्तों ने ली जान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1606822

Delhi: वसंत कुंज में दो दिन में एक ही परिवार के 2 मासूमों की कुत्तों ने ली जान

Dog Attack: दिल्ली में लावारिस कुत्तों ने एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की जान ले ली. दो दिनों के अंदर हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार में मातम का माहौल है.

Delhi: वसंत कुंज में दो दिन में एक ही परिवार के 2 मासूमों की कुत्तों ने ली जान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां लावारिस कुत्तों ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली है. ये घटना दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के सिंधी कैंप की है. यहां कल से आज तक में दो ऐसी घटनाएं सामने आईं है, जिसमें  बच्चों को कुत्तों को काटा, जिस कारण मासूमों की मौत हो गई. 

बता दें कि पहली घटना 10 मार्च को हुई थी, जहां 7 साल के मासूम आनंद की लाश जंगल से बरामद हुई और उसके शरीर पर जानवरों के काटने के निशान मिले. पुलिस को शक है कि मौत आवारा कुत्तों की वजह से हुई है. वहीं दूसरी घटना 12 मार्च की है. जब 5 साल का मासूम आदित्य अपने झुग्गी के बाहर शौच करने के लिए गया था. उसी दौरान लावारिस कुत्तों ने उसे नोंच दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: चाइल्ड पीजीआई में पहले किया बच्ची का इलाज, मौत के बाद रिपोर्ट में लिखा-Brought Dead

दो मासूम बच्चों को लावारिस कुत्तों ने जान ले ली है. पहला 7 साल का आनंद है तो दूसरा 5 साल का आदित्य है. दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के सिंधी कैंप जहां गरीब मजदूर लोग फॉरेस्ट की जमीन पर झुग्गियां बनाकर रहते हैं. इनकी झुग्गियों के पास में ही यह सारा फॉरेस्ट लैंड है. घटना इसी इलाके लावारिस कुत्तों के वजह से हुई है. महज 2 दिनों में हुई इस वारदात के चलते एक ही परिवार के दो मासूम की जान चली गई. इस पूरी घटना के बाद परिवार सदमे में है. 

बतां दें कि इस पूरे मामले की जानकारी के बाद दक्षिणी दिल्ली के सासंद रमेश बिधूड़ी और निगम पार्षद इंद्रजीत शेरावत पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.