Trending Photos
Delhi News: भारत को पहले महिला खो-खो विश्व कप का चैंपियन घोषित किया गया. मेजबान टीम ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रविवार को नेपाल को 78-40 से हराया. भारतीय महिला खो-खो टीम ने शनिवार को सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 66-16 से हराया था.
सेमीफाइनल में, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 66-16 से हराया. वहीं, नेपाल ने युगांडा को 89-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन फाइनल में उनका सामना भारतीय टीम से हुआ, जिसने उन्हें हराकर महिला वर्ग में पहला खो खो विश्व कप जीत लिया.
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पहले टर्न के अंत में 34-0 की बढ़त के साथ एक शानदार शुरुआत की. नेपाल ने जब आक्रमण किया तो उन्होंने स्कोर को 35-24 तक कम कर दिया. यह एक रोमांचक मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम ने अपनी मजबूत डिफेंस और आक्रामक खेल से विपक्षी टीम को दबाव में रखा.
तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने और भी दमदार खेल दिखाया और 38 अंक अर्जित किए. नेपाल के पास भारतीय टीम के 49 अंकों की विशाल बढ़त का कोई जवाब नहीं था. इस टर्न में भारतीय महिलाओं ने अपनी रणनीति को और मजबूत किया, जिससे नेपाल को अंक जुटाने में कठिनाई हुई.
जब नेपाल अंतिम मोड़ पर आक्रमण कर रहा था तो उन्हें भारतीय डिफेंडरों को पकड़ने में बहुत मुश्किल हुई. नेपाल की महिलाओं ने केवल 16 अंक ही बनाए, जिससे उनकी हार निश्चित हो गई. मेजबान टीम ने 78-40 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीत लिया.
भारतीय महिला टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही है. उन्होंने ग्रुप ए में तीन मुकाबलों में तीन जीत हासिल की. साउथ कोरिया, ईरान और मलेशिया जैसी टीमों को हराकर भारतीय महिलाओं ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.