होली के जश्न में गाली में नाच रहे लोगों को पुलिस की PCR ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1602365

होली के जश्न में गाली में नाच रहे लोगों को पुलिस की PCR ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल

गाजीपुर इलाके में बुधवार दोपहर कुछ लोग नशे में डांस कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने कपड़े भी उतार दिए थे. स्थानीय लोगों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी थी. आरोप है कि PCR ने वहां पहुंचते ही कुछ लोगों को टक्कर मार दी. घटना का विडियो वायरल हो रहा है.

होली के जश्न में गाली में नाच रहे लोगों को पुलिस की PCR ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः ईस्ट दिल्ली के गाजीपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की एक PCR कार ने बीते बुधवार को होली के जश्न में गली में डांस कर रहे लोगों को टक्कर मार दी. आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक लड़के को जमकर पीटना शुरू कर दिया. टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर इलाके में बुधवार दोपहर कुछ लोग नशे में डांस कर रहे थे.

इस दौरान कुछ लोगों ने अपने कपड़े भी उतार दिए थे. स्थानीय लोगों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी थी. आरोप है कि PCR ने वहां पहुंचते ही कुछ लोगों को टक्कर मार दी. घटना का विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का कार के बोनट पर आ जाने के बाद नीचे गिरता दिखाई दे रहा है, जबकि एक अन्य लड़के को साइड से टक्कर लगी.

ये भी पढ़ेंः आरवली की पहाड़ियों में मृत अवस्था में मिले मोर, वन विभाग ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

इस पूरे मामले पर DCP ईस्ट अमृता गुगलोथ का कहना है कि किसी को चोट नहीं आई है. लड़कों व पुलिस स्टाफ की MLC भी करवाई गई है. लड़कों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. पुलिस स्टाफ इलाके में इन लड़कों द्वारा किए जाए रह उपद्रव की सूचना पर पहुंचा था.

(इनपुटः राजकुमार भाटी)

Trending news