Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2606272

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक, जानें क्या है मामला

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है. इस डॉक्यूमेंट्री में पार्टी के बड़े नेता जैसे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के मुद्दे को उठाया गया है.

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर दिल्ली पुलिस ने लगाई रोक, जानें क्या है मामला

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है. यह डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' शीर्षक से है, जिसमें पार्टी के बड़े नेता जैसे मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के मुद्दे को उठाया गया है.

AAP का आरोप-भाजपा के कहने पर लगाई रोक 
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यह रोक भाजपा के कहने पर लगाई गई है. पार्टी का आरोप है कि भाजपा इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए अपनी छवि को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहती है. इस मामले में आप ने सवाल उठाया है कि भाजपा वास्तव में क्या छुपाना चाहती है.

आज सुबह 11:30 बजे होने वाली थी स्क्रीनिंग 
सूत्रों के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग आज सुबह 11:30 बजे होने वाली थी. लेकिन अब इसे रोक दिया गया है. AAP का दावा है कि दिल्ली के थिएटर मालिकों को धमकाया गया है कि वे इस डॉक्यूमेंट्री को न दिखाएं.

ये भी पढ़ेंघने कोहरे के बीच दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

केजरीवाल दोपहर 12:00 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर आज दोपहर 12:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया है. इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वे डॉक्यूमेंट्री दिखाने का प्रयास करेंगे और भाजपा की आवाज को नहीं दबाने देंगे.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कहा है कि AAP ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव नियमों और कानूनों का पालन करने की अपील की है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान यह एक मानक प्रक्रिया है कि सभी को अनुमति के लिए आवेदन करना होगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!