Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो बांग्लादेशी नागरिक हैं. यह कार्रवाई अवैध प्रवासियों और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ की जा रही है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से दो बांग्लादेशी नागरिक हैं. यह कार्रवाई अवैध प्रवासियों और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ की जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई का उद्देश्य
पुलिस अधिकारी कके अनुसार, यह अभियान अवैध प्रवासियों की पहचान और उन्हें कानून के अनुसार सजा देने के लिए है. नए साल के मौके पर भी पुलिस ने 11 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर उन्हें उनके देश वापस भेजा था. बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में तख्तापलट के बाद से स्थिति खराब हो गई है. इस घटना के चलते अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आईं. भारत ने इस पर चिंता जताते हुए विरोध भी किया था.
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस ने वैध भारतीय दस्तावेजों के बिना रह रहे व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें हिरासत में लेने और उन्हें वापस भेजने के प्रयास तेज कर दिए हैं. बिना दस्तावेज वाले अप्रवासियों का पता लगाने के लिए गहन तलाशी लेने और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए एक टीम तैनात की गई थी. टीम को दिन-रात गश्त करने, प्रभावी सतर्कता सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय कदम उठाने के लिए व्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित किया गया था. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेश से आए 25 से अधिक अवैध अप्रवासियों की पहचान की है और उन्हें उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की बसों में लागू होगा विमानों वाला रूल, ड्यूटी से पहले होगी ड्राइवरों की जांच
पुलिस कानून और व्यवस्था के विशेष आयोग मधुप तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश से आए अवैध अप्रवासियों की पहचान करने का अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर चलाया जा रहा है. तिवारी ने बताया कि एलजी के निर्देश के बाद हमने एक अभियान शुरू किया है, जिसमें हमने अवैध प्रवासियों की पहचान करके उन्हें निर्वासित करना शुरू कर दिया है. जोन 2 यानी दक्षिणी क्षेत्र में हमने अब तक 25 से ज्यादा ऐसे अवैध प्रवासियों की पहचान की है और उन्हें निर्वासित करने का काम भी शुरू कर दिया है. साथ ही, दक्षिणी जिले में हमें एक बड़ी सफलता मिली. हमने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें हमने न सिर्फ उनके भारत आने के रास्ते को देखा, बल्कि इसमें शामिल लोगों को भी पकड़ा, जो यहां अवैध रूप से अपने आधार कार्ड बनवाते थे. आगे और भी अवैध प्रवासियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.