Delhi News: पुलिस ने किसानों को दी चेतावनी, दिल्ली सीमा में NO एंट्री, धारा 144 लागू, वरना... होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2099808

Delhi News: पुलिस ने किसानों को दी चेतावनी, दिल्ली सीमा में NO एंट्री, धारा 144 लागू, वरना... होगी कड़ी कार्रवाई

Delhi News: आज बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली कूच करेंगे. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस की नजर रहने वाली है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सीमा में आने की कोई परमिशन नहीं है.

Delhi News: पुलिस ने किसानों को दी चेतावनी, दिल्ली सीमा में NO एंट्री, धारा 144 लागू, वरना... होगी कड़ी कार्रवाई

Delhi News: 8 फरवरी, 2024 यानी की आज बड़ी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली कूच करेंगे. इसी के साथ गौतमबुद्ध नगर में किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. बीते बुधवार को ग्रेटर नोएडा में किसानों ने महापंचायत करने के बाद आज दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था. इससे पहले नोएडा के 81 गांव के किसान पहले ही गुरुवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके हैं.

इन इलाकों में धारा 144 लागू

किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालकर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे, साथ ही संसद का घेराव करेंगे. नाराज किसान कुछ ही देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर नजर आ रही है. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस की नजर रहने वाली है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिल्ली की सीमा में आने की कोई परमिशन नहीं है. पुलिस का बंदोबस्त रहेगा. इसी के साथ कई, जिलों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. आंदोलन के चलते जगह-जगह लंबा जाम देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Traffic Update: कल दिल्ली में किसानों का निकलेगा जुलूस, इन रास्तों पर रहेगा भारी जाम

इन जगहों पर रहेगी No एंट्री

किसान आंदोलन के चलते आज यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस वे नो एंट्री रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, सुबह 7 बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक दोनों एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों पर रोक लगा दी गई है, लेकिन आवश्यक सेवाओं वाले मालवाहक वाहनों पर नहीं रहेगा कोई प्रतिबंध. नो एंट्री के समय प्रतिबंधित मार्गों पर प्रतिबंध वाहनों के संचालक पर की जाएगी विधिक कार्रवाई.

Trending news