NCR News: बहराइच के बाद मुजफ्फनगर में तनाव, धार्मिक टिप्पणी को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2480668

NCR News: बहराइच के बाद मुजफ्फनगर में तनाव, धार्मिक टिप्पणी को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

Muzaffarnagar News: निखिल त्यागी ने अपने फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी की, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया. जिसके बाद गुस्साए लोग छोटा बाजार पुलिया पहुंचे और सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की

NCR News: बहराइच के बाद मुजफ्फनगर में तनाव, धार्मिक टिप्पणी को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

NCR News: बहराइच के बाद अब एनसीआर के मुजफ्फनगर में धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल हो गया है. जहां अभ्रद टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने बीती रात को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसको छोड़े जाने की अफवाह पर लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद भारी पुलिस को तैनात किया गया. 

दरअसल, शनिवार रात मुजफ्फनगर के बुढ़ाना कस्बा में विवाद की जानकारी मिलने पर सीओ गजेंद्र मौके पर पहुंते और मामले को शांत कराया. साथ ही आरोपि निखिल त्यागी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में कुल तीन मुकाबले दर्ज किए. पहला आरोपी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना, दूसरा मुकदमा 25 लोगों के खिलाफ किया, जिन्होंने आरोपी की दुकान पर पथराव किया और तीसरा केस हंगामा करने वाले 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ किया. 

ये भी पढ़ें: Rohini बम धमाका मामला एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत दर्ज, CM आतिशी बोलीं- बॉम्बे जैसा हाल

बता दें कि निखिल त्यागी ने अपने फेसबुक पर धार्मिक टिप्पणी की, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया. जिसके बाद गुस्साए लोग छोटा बाजार पुलिया पहुंचे और सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन कर रही भीड़ को पुलिस ने समझाया और उसके बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद लोगों ने विरोध-प्रदर्शन बंद किया. इसके बाद अफवह फैली की आरोपी को छोड़ दिया गया है. जिसके बाद भारी भीड़ ने बड़ौत मार्ग पर जाम लगा दिया और फिर आरोपी की दुकान पर पथराव किया. इस दौरान ही लोगों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हो गई. 

इस हंगामे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात की गई और लोगों को फिर से शांत किया गया. लोगों को आश्वासन दिया गया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ही है. पुलिस ने लोगों से अपील की किसी तरह की अफवाह पर भरोसा न करें. साथ ही धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ या सेंसिटिव पोलस्ट न करें. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!