MCD Election Results Latest News: यहां देख सकेंगे Delhi MCD Election के सबसे तेज नतीजे
Advertisement

MCD Election Results Latest News: यहां देख सकेंगे Delhi MCD Election के सबसे तेज नतीजे

MCD Election Results Latest News: दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू शुरू हो गई है, आप रिजल्ट की लाइव कवरेज यहां देख सकते हैं.   

MCD Election Results Latest News: यहां देख सकेंगे Delhi MCD Election के सबसे तेज नतीजे

MCD Election Results Latest News4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्डों में वोटिंग के बाद आज 7 दिसंबर को सभी वार्डों में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. 250 वार्डों से 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं कल जिनके भाग्य का फैसला हो जाएगा. 

Click here for full list Delhi MCD Chunav full Result List.

कहां देख सकते हैं नतीजे
आज सुबह 8 बजे से सभी वार्डों में मतगणना शुरू हो गई है. रिजल्ट की लाइव कवरेज आप ZEE DELHI NCR HARYANA और चुनाव आयोग की वेबसाइट  https://sec.delhi.gov.in/sec/nigam-chunav-app पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली MCD में बंपर जीत, लेकिन गुजरात में हारकर भी क्यों गदगद हैं CM केजरीवाल?

42 केन्द्रों पर होगी काउंटिंग 
राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए 42 केंद्र बनाए हैं, रविवार को मतदान के बाद EVM को इन केन्द्रों पर भेज दिया गया है.  42 जगहों में से 25 जगहों पर 1-1 विधानसभा क्षेत्र,12 जगहों पर 2-2 विधानसभा क्षेत्र, 2 जगहों पर 3-3  विधानसभा क्षेत्र, 2 जगहों पर 4-4  विधानसभा क्षेत्र और एक जगह पर 5 विधानसभा क्षेत्रों के वार्डों की मतगणना कराई जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Delhi MCD Election 2022: आखिर क्या रहा दिल्ली MCD का इतिहास, जानिए यहां

MCD Election में 50 फीसदी मतदान 
दिल्ली नगर निगम (MCD) के सभी 250 वार्डों में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5 बजकर 30 मिनट तक चली. इस दौरान 50.47% मतदान हुआ, जो साल 2007 के बाद सबसे कम है. इससे पहले साल 2017 में 53.55% मतदान हुआ था, तो वहीं 2012 में 53.39% और 2007 में 43.24% मतदान हुआ.  

Exit Polls में AAP की जीत
दिल्ली MCD चुनाव में झाड़ू चलती दिखाई दे रही है. अलग-अलग एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत दिख रही है. ZEE न्यूज के लिए BARC द्वारा किए गए सर्वे में AAP को 134-146 के बीच वार्ड मिलते दिख रहे हैं. जबकि बीजेपी को सर्वे में 82-94 वार्ड मिलते दिख रहे हैं.

 

 

Trending news