दिल्ली LG ने DDC के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह के पद से हटाने का आदेश दिया है, शाह पर राजनीतिक उद्देश्य के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल Vk सक्सेना ने डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह के दफ्तर को सील कर दिया है. साथ ही CM अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर जैस्मिन शाह को पद से हटाने की मांग की है. शाह पर राजनीतिक उद्देश्य के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है.
LG के द्वारा जारी लेटर में जैस्मिन शाह को तत्काल प्रभाव से DDC की वाइस चेयरमैन के तौर पर काम करने और पद के लिए मान्य किसी भी सुविधा को नहीं लेने का आदेश भी जारी किया गया है.
2018 में जैस्मिन शाह को डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली (DDC) का वाइस चेयरमैन बनाया गया था, इससे पहले आशीष खेतान DDC के वाइस चेयरमैन थे, जिनके इस्तीफे के बाद ये पद रिक्त हुआ था. यह पद दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद के बराबर है.