Kailash Gahlot: CM आतिशी के पास रहेंगे कैलाश गहलोत के सभी विभाग, LG को भेजा प्रस्ताव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2518681

Kailash Gahlot: CM आतिशी के पास रहेंगे कैलाश गहलोत के सभी विभाग, LG को भेजा प्रस्ताव

Kailash Gahlot News: गहलोत ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर पार्टी और सरकार पर कई आरोप लगाए. गहलोत ने पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी अपना समय केंद्र से विवाद करने में ही व्यतीत करती रहती है

Kailash Gahlot: CM आतिशी के पास रहेंगे कैलाश गहलोत के सभी विभाग, LG को भेजा प्रस्ताव

Kailash Gahlot Resignation: दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने रविवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.  इस इस्तीफे ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है. अब सवाल यह उठता है कि उनके विभागों की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. 

कैलाश गहलोत के सभी विभाग अब मुख्यमंत्री आतिशी के पास रहेंगे. उन्होंने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है. गहलोत के पास परिवहन, वित्त और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय थे. अब इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री आतिशी संभालेंगी.  

आम आदमी पार्टी को रविवार को बड़ा झटका लगा जब कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. गहलोत ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर पार्टी और सरकार पर कई आरोप लगाए. गहलोत ने पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी अपना समय केंद्र से विवाद करने में ही व्यतीत करती रहती है. उन्होंने कहा कि यह हर समय केंद्र से आरोप-प्रत्यारोप में उलझी रहती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं. 

ये भी पढ़ें: AAP के 80% नेता बिन पेंदी के लोटे, 'राजा केजरीवाल' की कर रहे चाकरी : संदीप दीक्षित

गहलोत ने यह भी कहा कि पार्टी की रुचि जनता से किए गए वादों को पूरा करने में नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपना समय केवल केंद्र सरकार से विवाद करने में ही नष्ट करती रहती है.  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से तालमेल न होने के कारण जनहित के कार्य नहीं हो पाते हैं. उन्होंने जनता की सुविधाओं की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया. 

अब देखना यह है कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी किस दिशा में बढ़ेगी. क्या पार्टी अपने वादों को पूरा करने में सफल होगी या फिर यह विवादों में उलझी रहेगी, यह आने वाला समय ही बताएगा.