Shahdara Crime News: शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी में लिव इन में रह रहे युवक ने अपने पार्टनर की हत्या कर फरार हो गया. जिसके बाद आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन नहीं कर सका तो यमुना बाजार स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर में भीख मांगता हुआ पाया गया. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Delhi Crime News: शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी इलाके में लिव इन में रह रहे लड़के ने अपनी ही पार्टनर की हत्या कर फरार हो गया था. जिसे गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने दिल्ली के यमुना बाजार के एक मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद किया है. आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसे शक था कि उसकी लिव-इन पार्टनर का संबंध किसी और से हो गया है, जिसकी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी.
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 1 अगस्त को गीता कॉलोनी के न्यू लाहौर शास्त्री नगर में एक महिला की हत्या की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां के लिव इन पार्टनर ने उसे किसी काम से बाहर भेजा था, जब वह घर वापस आया तो उसकी मां की हत्या कर दी गई थी और उसका लिव इन पार्टनर दीपक कुमार फरार था.
मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान आरोपी दीपक की बहन ने बताया कि हत्या करने के बाद दीपक ने उसे फोन कर बताया कि उसने महिला की हत्या कर दी है और वह आत्महत्या करने जा रहा है. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी दीपक महिला से अलग होकर कुछ महीना पहले नजफगढ़ इलाके में किराय के मकान में रह रहा था.
पुलिस की टीम जब उसे उसके घर गिरफ्तार करने पहुंची तो वहां नहीं मिला, लेकिन वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने महिला की हत्या करने की वजह बताई थी. साथ ही यह भी लिखा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. इस सूचना पर जांच आगे बढ़ाई गई. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी के मोबाइल का लोकेशन निकाली गई, जिसके आधार पर उसका मोबाइल यमुना तट से बरामद हुआ.
यमुना तट से दिपक का फोन बरामद होने से पुलिस को शक हुआ कि आरोपी ने यमुना नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसकी पुष्टि के लिए एक टीम को आगरा भेजा गया, जिससे कि वहां यमुना से बरामद शवों में दीपक की पहचान की जा सके, लेकिन दीपक की पहचान किसी भी शव से नहीं हुई.
जिसके बाद नई दिल्ली, मध्य, उत्तर, पूर्व, उत्तर पूर्व और शाहदरा जिले के सभी रैन बसेरों, बस स्टेशनों, मंदिरों, गुरुद्वारों, यमुना खादर के पास के इलाकें, झुग्गियों, खादर के घरों, रेलवे स्टेशनों, शराब की दुकानों, पार्किंग क्षेत्रों और दरिया गंज, लाल किला, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, यमुना बैंक, कश्मीरी गेट, लक्ष्मी नगर और अन्य के कई भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जांच के लिए कई टीमों को तैनात किया गया .
सर्च ऑपरेशन में आरोपी दीपक यमुना बाजार स्थित मरघट वाले हनुमान मंदिर में भीख मांगता हुआ मिला. पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन वह जान नहीं दे सका. उसके बाद वह मंदिर के पास छुपकर रहने लगा.
Input: राजकुमार भाटी