तुम किसी और को चाहो ये बर्दाश्त नहीं... डोली से पहले प्रेमी की उठी अर्थी, पढ़ें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608919

तुम किसी और को चाहो ये बर्दाश्त नहीं... डोली से पहले प्रेमी की उठी अर्थी, पढ़ें पूरा मामला

Delhi Crime News: डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक धानिया ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगाने के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार को सूचना देकर जांच शुरू कर दी है.

 

तुम किसी और को चाहो ये बर्दाश्त नहीं... डोली उठने से पहले प्रेमी की उठी अर्थी, देखें पूरा मामला

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में शनिवार रात एक युवक की कार में जलने से मौत हो गई. यह युवक अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए दिल्ली आया था. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जो गौतमबुद्ध नगर का निवासी था. वह 14 फरवरी को अपनी शादी के लिए तैयार था और उसके साथ उसका छोटा भाई सोविंद्र भी शादी करने वाला था. परिवार का कहना है कि उन्हें हत्या की आशंका है क्योंकि कार में आग केवल एक हिस्से में लगी थी, जो संदेह की तरफ इशारा कर रही है.

पीड़ित परिवार के अनुसार अनिल शनिवार शाम ड्यूटी से वापस लौटने के बाद अपनी वैगनआर कार से दिल्ली आया था. शाम पांच बजे ड्यूटी के बाद वह दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में कार्ड बांटने गया था और रात 10 बजे उसने अपने छोटे भाई सोविंद्र से फोन पर बात की थी. उसके बाद जब अनिल घर नहीं लौटा और फोन बंद आने लगा, तो परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की. रात लगभग 1 बजे दिल्ली पुलिस ने परिवार को सूचना दी कि गाजीपुर पेट्रोल पंप के पास अनिल की कार में आग लग गई है और वह मृत पाया गया है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कार की जांच की. सोविंद्र ने आरोप लगाया कि अगर कार में आग पूरी तरह से लगती, तो पूरी कार जल जाती, लेकिन केवल कार का अगला हिस्सा जलकर खाक हुआ था, जिससे उसे शक है कि यह घटना दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी की साजिश हो सकती है.

डीसीपी (पूर्वी) अभिषेक धानिया ने बताया कि पुलिस को पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ने अपनी कार में आग लगा ली है. इसके बाद अनिल के भाइयों ने पुलिस को दो अतिरिक्त कॉल किए, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश का आरोप लगाया. इसके अलावा उस महिला के पिता से तीन अलग-अलग कॉल्स आईं, जिसके साथ अनिल कथित तौर पर रिश्ते में था और इन कॉल्स में मृतक के रिश्तेदारों के साथ झगड़े की बात की गई थी. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि अनिल ने खुद को आग लगा ली थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि अनिल का किसी अन्य लड़की से प्रेम संबंध था और उसकी शादी की वजह से वह नाराज था, जिससे उसकी आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है.

हालांकि, अनिल के परिवार का कहना है कि यह घटना आत्महत्या नहीं हो सकती और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. अनिल के परिवार में पिता प्रमोद, मां, बड़ा भाई सुमित और छोटा भाई सोविंद्र हैं. सोविंद्र ने बताया कि 14 फरवरी को उनकी और अनिल की एक ही दिन शादी होनी थी और वह दोनों भाई एक साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे. परिवार के लिए यह घटना बहुत ही दुखद है और वे यह उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस सही जांच कर इस मामले को जल्द सुलझाएगी.

ये भी पढ़िए-  मतदान केंद्रों के लिए नए दिशा-निर्देश, महिला कर्मचारियों के लिए विशेष प्रावधान