Delhi Crime: दिल्ली में दो भाईयों पर हुआ चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2548107

Delhi Crime: दिल्ली में दो भाईयों पर हुआ चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

Delhi Murder: दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है.

Delhi Crime: दिल्ली में दो भाईयों पर हुआ चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

Delhi Crime: दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सियासत गरमाई हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा है कि दिल्ली में हत्या और लूट की वारदातें बढ़ रही हैं. यह स्थिति नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गई है.

गोविंदपुरी में हत्या
दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात मिली थी. मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सुबह 3 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि एक भाई सुधीर की मौत हो गई है, जबकि दूसरा भाई प्रेम गंभीर हालत में है. प्रेम अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है.

ये भी पढ़ें: Haryana News: रोहतक में शादी समारोह में एक युवक की गोली मारकर हत्या, एक बाराती घायल

आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया 
पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह और उसके परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. यह घटना दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!