Delhi Crime: ATM उखाड़ ले गए चोर, CCTV और DVR भी किया गायब, वारदात के वक्त गार्ड नहीं था मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1484416

Delhi Crime: ATM उखाड़ ले गए चोर, CCTV और DVR भी किया गायब, वारदात के वक्त गार्ड नहीं था मौजूद

दिल्ली में चोरों ने गायब की लाखों रुपये से भरी ATM मशीन. इतना ही नहीं चोरों ने ATM में लगे CCTV अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके. जांच में जुटी पुलिस

Delhi Crime: ATM उखाड़ ले गए चोर, CCTV और DVR भी किया गायब, वारदात के वक्त गार्ड नहीं था मौजूद

ओपी शुक्ला/नई दिल्लीः आउटर दिल्ली के रणहौला कोटला विहार इलाके में चोरों ने ATM मशीन पर ही हाथ साफ कर दिया. जहां चोर ATM मशीन ही उखाड़ कर ले गए. बताया जा रहा है कि मशीन के अंदर लाखों रुपये कैश थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वारदात बीते शुक्रवार की है जहां देर रात चोरों ने नागलोई नजफगढ़ रोड पर स्थित कोटला विहार के SBI बैंक के ATM पर धावा बोल दिया और ATM मशीन को ही उखाड़ कर ले गए.

इतना ही नहीं चोरी का कोई सबूत ना मिले, इसके लिए चोर ATM में लगे CCTV और DVR तक निकाल ले गए. मामले का पता उस वक्त चला जब सुबह के समय लोग ATM से पैसा निकालने पहुंचे. जहां ATM मशीन ही गायब थी, जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूत्रों की माने तो शुक्रवार को ATM  मशीन के अंदर कैश वैन द्वारा लाखों रुपये डाले गए थे. जहां मशीन में पहले से ही कई लाख रुपये बैलेंस में पड़े हुए थे, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे में गई छात्र की जान, परिजनों ने शव चौराहे पर रख लगाया जाम

वही पुलिस जांच में पता चला कि ATM पर रात में सिक्योरिटी गार्ड रहता है, लेकिन चोरी वाले दिन सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर नहीं था, जिसकी वजह से चोरों ने तसल्ली से कई घंटों की मशक्कत के बाद ATM मशीन को उखाड़ा और अपने साथ ले गए. वही अब पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. पुलिस लगातार सिक्योरिटी गार्ड और ATM में कैश डालने वाले कैश वैन कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है और वारदात के आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही है.