Delhi Crime: दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के बाहर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2567132

Delhi Crime: दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के बाहर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी

दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भाजपा के दफ्तर के बाहर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके की घेराबंदी कर बैग को जब्त कर लिया गया और पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

Delhi Crime: दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के बाहर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी

Delhi Crime: दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भाजपा के दफ्तर के बाहर एक लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके की घेराबंदी कर बैग को जब्त कर लिया गया और पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है. यह घटना केंद्रीय कार्यालय, जो 6 A दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है, के पास हुई. स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है. 

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के नजदीक, पुलिस ने एक लावारिस बैग मिलने पर त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी के बाद बैग को अपने कब्जे में लिया. बैग की तलाशी में पता चला कि यह किसी कैमरामैन का था, जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली. इस दौरान, बीजेपी दफ्तर के आसपास काफी लोग इकट्ठा हो गए थे. 

ये भी पढ़ें: Delhi School Threat: दिल्ली में ए14क बार फिर मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

आज सुबह द्वारका के कई स्कूलों को मिली थी धमकी 
वहीं आज शुक्रवार की सुबह दिल्ली में एक बार फिर द्वारका के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. घटना के बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया था. वहीं सूचना मिलने पर डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंची और स्कूल के हर हिस्से की जांच की. वहीं धमकी मिलने के कारण विधालय की कक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर ट्रांसफर कर दिया गया. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!