Delhi Crime News: नरेश सेठी गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, हत्या कर हो गए थे फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1683103

Delhi Crime News: नरेश सेठी गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, हत्या कर हो गए थे फरार

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने नरेश सेठी गैंग के 2 शार्पशूटर को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने व्यापारी से रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी.

Delhi Crime News: नरेश सेठी गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार, हत्या कर हो गए थे फरार

Delhi Crime News: एनडीआर क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के मुंडका के पास एक मुठभेड़ के बाद नरेश सेठी गिरोह के दो शार्पशूटर, समीर (18) निवासी सांपला हरियाणा और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.दिल्ली के मामले को नरेश सेठी गिरोह के शार्पशूटरों की गिरफ्तारी के साथ सुलझाया गया है.

बता दें कि 17 अप्रैल को प्रॉपर्टी डीलर विकास दहिया निवासी ग्राम नहरी, सोनीपत, हरियाणा को रंगदारी के लिए धमकी मिली थी. वहीं 24 अप्रैल को फिर से, गैंगस्टर अक्षय से धमकी भरा फोन आया, जो भारत से बाहर रहता है. इसके बाद 27 अप्रैल को तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए और शिकायतकर्ता पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने कार्यालय लामपुर, दिल्ली में बैठा था. फायरिंग के दौरान शिकायतकर्ता के हाथ में गोली लगी व उसका एक अन्य साथी देवी वीर सिंह को भी सिर में गोली लगी और मौके पर ही मौत हो गई. शिकायत पर थाना नरेला में दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें: Faridabad News: CM ने शिकायत सुनने भेजा तो अधिकारियों ने लोगों को धमकाया, विधायक ने कही ये बात

 

आरोपी नरेश सेठी निवासी झज्जर, हरियाणा गिरोह का सरगना है और उसने साल 2006 में पॉलिटेक्निक पूरा करने के बाद में, अपराध की दुनिया में प्रवेश किया और अपने साथियों के साथ दिल्ली से डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया. तिहाड़ जेल में बंद संदीप उर्फ कला जठेड़ी और अनिल छीपी के संपर्क में आया. जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से अपराध में शामिल हो गया और दिल्ली और हरियाणा की अलग-अलग जेलों में बंद रहा.

2011 में वह फरार आरोपी राजकुमार उर्फ राजू बसौदी, सुनील उर्फ बांदा समेत अन्य के संपर्क में आया. इसके बाद उसने दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में हत्याएं और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया. उसने अपने साथियों के साथ अपने बहनोई राजेश की भी हत्या कर दी, क्योंकि राजेश ने इसकी बहन की हत्या की थी. वर्ष 2012 में, उसने अपने साथियों के साथ एक जेल पुलिस वैन को रोका और जेल वैन के अंदर दिलबाग और फौजी की हत्या कर दी, क्योंकि अनिल छीपी की उनसे दुश्मनी थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और रोहतक जेल भेज दिया गया, जहां वह संदीप उर्फ काला जठेड़ी गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गया, फिर वह अपने साथियों के माध्यम से अपराध करने लगा. जेल में बंद रहने के दौरान उसने हत्याएं कराईं और फिरौती के कॉल किए.

साल 2016 में गुरुग्राम जेल में उसकी मुलाकात दीपक उर्फ टीनू भवानी से हुई, जो लॉरेंस बिश्नोई-संपत नेहरा गैंग का सदस्य था. वहां वह जोधपुर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और फरार चल रहे संपत के संपर्क में आया, फिर इसने संदीप उर्फ काला जठेड़ी से उनका परिचय कराया.

साल 2017 में संपत नेहरा ने पुलिस पार्टी पर हमला कर टीनू भिवानी को पंचकूला में हरियाणा पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया था. जेल से रिहा होने के बाद राजू बसौदी भी इस नए गिरोह में संपत नेहरा के जुड़े होने के कारण शामिल हो गया. इस नवगठित गिरोह ने दिल्ली एनसीआर में कई हत्याएं की और इस तरह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में आया. आरोपी नरेश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी वसूलने लगा. इस दौरान कई अपराधी जैसे अक्षय पालदा, भांडू करोड़ और अन्य भी उनके गिरोह में शामिल हो गए और कई हत्याएं की. नवगठित गिरोह लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, काला जठेड़ी और नरेश सेठी से निर्देश लेता था. 

आरोपी नरेश वर्ष 2019 में सफदरजंग अस्पताल जाने के दौरान हरियाणा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था. उसके भागने के लिए लॉरेंस बिश्नोई द्वारा काला राणा और राजू बसौदी के माध्यम से व्यक्तियों की व्यवस्था की गई थी.

साल 2020 में लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा ने उसे पुलिस वैन पर हमला करने और संदीप उर्फ कला जठेड़ी को वैन से छुड़ाने के लिए कहा. उसने अपने साथियों के साथ गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर पुलिस वैन पर हमला कर दिया और संदीप को भागने में सफल रहे, लेकिन भागते समय नरेश खुद पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि काला जठेड़ी भागने में सफल रहा.

व्यापारियों पर फायरिंग कर करते थे वसूली
नरेश सेठी और लॉरेंस बिश्नोई का यह गिरोह दिल्ली में काफी सक्रिय हो गया था. वर्तमान में नरेश सेठी जेल में है और उसका एक रिश्तेदार अक्षय, जो विदेश में रह रहा है. वह अन्य सहयोगियों के माध्यम से व्यवसायियों पर फायरिंग कर डराते हैं, रंगदारी मांगते हैं. क्राइम ब्रांच टीम ने लगातार काम करते हुए इस अपराध में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी विकसित की व सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया गया, जिसमें अपराधियों को शिकायतकर्ता पर फायरिंग करते हुए देखा गया था. फुटेज पर काम करते हुए टीम को हमलावरों की पहचान के बारे में कुछ सुराग मिले.

पुलिस पर की थी फायरिंग
जब दोनों अपराधियों के संबंध में गुप्त सूचना मिली, तो टीम द्वारा दिल्ली के दीचाऊ-हिरण कुदना रोड के पास जाल बिछाया गया और एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने भी खुद को बचाने के लिए हवा में फायरिंग की और सफलतापूर्वक दोनों को काबू कर लिया. उनकी पहचान समीर, 18 वर्षीय, निवासी सांपला, हरियाणा और एक नाबालिग के रूप में हुई. दोनों ने नरेला की उक्त फायरिंग घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

हरिद्वार में छिपे थे आरोपी
पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि दोनों आरोपी व्यक्ति एक गैंगस्टर अक्षय (नरेश सेठी गिरोह के शार्पशूटर) के संपर्क में थे, जो भारत से बाहर रह रहा है. अक्षय ने अपने एक सहयोगी बंटी के जरिये समीर से संपर्क किया और उसे विकास दहिया के ऑफिस पर फायरिंग करने का काम सौंपा. 27 अप्रैल को समीर, बंटी और एक अन्य नाबालिग ने विकास दहिया के कार्यालय पर गोलियां चला दीं. गोली लगने से विकास दहिया और उसका एक साथी देवी वीर सिंह घायल हो गए और सभी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद तीनो उत्तराखंड के हरिद्वार में कहीं छिप गए, जब वे हरियाणा में छिपने के लिए जा रहे थे तो दोनों को पकड़ लिया गया.
Input: Raj kumar Bhati

Trending news