Delhi Crime News: दोहरे हत्याकांड का आरोपी पटना से गिरफ्तार, कर रहा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कपिल शर्मा शो में काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1767094

Delhi Crime News: दोहरे हत्याकांड का आरोपी पटना से गिरफ्तार, कर रहा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कपिल शर्मा शो में काम

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पटना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या करने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा और द कपिल शर्मा शो में काम करने लगा था.

 

Delhi Crime News: दोहरे हत्याकांड का आरोपी पटना से गिरफ्तार, कर रहा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कपिल शर्मा शो में काम

Delhi Crime News: दंपति की हत्या के मामले में ढाई साल से फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अमर विहार में बुजुर्ग दंपति की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में आरोपी की मां भी शामिल थी. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कपिल शर्मा शो में करता रहा.

बता दें कि पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपी जुबेर आलम को पटना से गिरफ्तार किया है. अपनी मां के साथ साजिश रचने वाले आरोपी ने 18 जनवरी 2019 को दंपति की हत्याओं को अंजाम दिया था और नकद राशि लूट ली थी. घर से आभूषणों के अलावा 12 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गया था. विशेष सेल की टीम ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो जनवरी 2019 में पीएस अमर कॉलोनी के क्षेत्र में दो वरिष्ठ नागरिकों (युगल) की दोहरी हत्या के सनसनीखेज मामले में वांछित था.

ये भी पढ़ें: Hisar News: संदीप पाठक ने कसा तंज-हरियाणा सरकार में पेपर लीक नहीं होता, बेचा जाता है

पुलिस ने बीती 4 जुलाई की सुबह आरोपी जुबेर को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया था. बता दें कि पुलिस ने आरोपी और उसकी मां सलमा को पहले की 27 जनवरी 2019 में गिरफ्तार कर लिया था, वहीं जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गए थे. वहीं अब उनको घोषित अपराधी करार देने के लिए ट्रायल कोर्ट में कार्रवाई चल रही है.

दो महीने से विशेष सेल के साथ जानकारी थी कि जुबेर आलम जो ढाई साल से पूर्वोक्त मामले में फरार था, मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में छिपा हुआ था. इसके बाद, भगोड़े का पता लगाने के लिए एक पुलिस टीम को मुंबई भेजा गया, लेकिन उसे वहां से गिरफ्तार नहीं किया जा सका. हालांकि पुलिस टीम के लगातार प्रयासों किया टीम द्वारा विशिष्ट जानकारी प्राप्त की गई कि जुबेर आलम 3 जुलाई 2023 की रात एक ट्रेन में मुंबई से पटना पहुंचेगा.

पटना अदालत में पेश किया
इसके बाद विशेष सेल की एक टीम प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन में सवार हुई. उसके बाद टीम के सदस्यों ने चलती ट्रेन में पटना के रास्ते में आरोपी की पहचान की और अंत में उसे पटना जंक्शन पर पकड़ लिया. जुबेर आलम को कानून के उपयुक्त वर्गों के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन्हें पटना में संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया गया था और फिर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया था. हत्या के मामले के तथ्य यह हैं कि वीरेंद्र कुमार खनेजा (उम्र 77 वर्ष) और उनकी पत्नी सरला खनेजा (उम्र 70 साल) नई दिल्ली के माउंट कैलाश में अपने फ्लैट में अकेले रह रहे थे. अचानक दोनों ने 18 जनवरी 2019 के बाद अपने बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के फोन कॉल लेना बंद कर दिया. 

इसके बाद गुरुग्राम में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने 26 जनवरी 2019 को पुलिस को मामले की सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने दंपति के फ्लैट का दौरा किया और उनके शरीर को अत्यधिक विघटित अवस्था में पाया. दोनों मृतक के हाथ और पैर कपड़े से बंधे पाए गए. जांच करने पर नकद राशि मृतक के 12 लाख रुपये और आभूषण अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर से लूटे गए पाए गए. 

2020 में मिली थी जमानत
जांच के दौरान, पुलिस को सबीना की भूमिका मिली, जो कि मृतक को मालिश चिकित्सा प्रदान करेगी. उसको और उसके बेटे जुबेर को हत्या और लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. यहां यह उल्लेख करना उचित है कि लूटे गए नकदी और आभूषण लेख आरोपी जुबेर और उसकी मां के उदाहरण पर बरामद किए गए थे, जब उन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था. हालांकि जुबेर अपराध के कमीशन के समय किशोर था, लेकिन हत्या करने की जघन्य प्रकृति और कार्यप्रणाली और भीषण हत्याओं में उसकी भूमिका को देखते हुए, अदालत ने मामले में मुकदमे के उद्देश्य से उसे वयस्क माना. हालांकि उन्हें दिसंबर 2020 में मामले में जमानत दे दी गई थी. उनकी मां को 25 मई 2021 को कोविड महामारी के कारण अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन दोनों आरोपियों ने जमानत पर रिहा किया गया. मगर उन्होंने पैरोल जंप कर दी और मामले की सुनवाई से बचने के लिए फरार हो गए.

जमानत हासिल करने के बाद जुबेर अपने पिता के साथ मुंबई चला गया और वहां फिल्म और टीवी उद्योग में चालक दल के सदस्य के रूप में काम किया, जिसमें अंतिम जैसी फिल्मों से जुड़ी प्रोडक्शन टीमों और तारक मेहता का जैसी धारावाहिकों के साथ काम किया. पिछले दो वर्षों के दौरान उल्टा चस्मा, कपिल शर्मा शो आदि काम कर रहा था.

Input: Rajkumar Bhati

Trending news