Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छेनू गैंग के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2528896

Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छेनू गैंग के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हाल ही में जगतपुरी के चंदर नगर से एक बड़े अपराधी पार्थिक छाबड़ा (38) को गिरफ्तार किया है. उस पर जेल में रहते हुए छेनू गैंग को फंड देने और हार्डकोर अपराधी साबिर उर्फ पोपा से संपर्क करने का आरोप है. 

Delhi Crime: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छेनू गैंग के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक प्रमुख अपराधी, परतीक छाबड़ा (38 वर्ष), निवासी चंदर नगर, जगत पुरी को गिरफ्तार किया है. छाबड़ा पर छेनू गैंग से जुड़े अपराधियों के लिए धन की व्यवस्था करने का आरोप है.

छेनू गैंग से बताएं जा रहे है संबंध 
गिरफ्तार आरोपी जेल में रहते हुए छेनू गैंग के हार्डकोर अपराधी सब्बीर उर्फ पोपा पहलवान के संपर्क में आया. इसके बाद, उसने पोपा के लिए धन की व्यवस्था करना शुरू कर दिया. यह धन वह अवैध सट्टा चलाकर जुटाता था. गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए, जो सब्बीर उर्फ पोपा के अन्य सहयोगी भारत उर्फ नोनी के माध्यम से उपलब्ध कराए गए थे. छाबड़ा को 22 नवंबर 2024 को शास्त्री पार्क इलाके से पकड़ा गया, जहां वह अपने दोस्तों के साथ मौजूद था.

ये भी पढ़ेंबढ़ते प्रदूषण से जीवन हुआ मुश्किल, डॉक्टर की बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास सलाह

आरोपी की पृष्ठभूमि
परतीक छाबड़ा ने 10वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है और वह ऑनलाइन कपड़ों का व्यवसाय करता है. पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि 2020 में गिरफ्तारी से बचने के लिए वह सागरपुर क्षेत्र के कुछ उभरते अपराधियों के संपर्क में था. छाबड़ा का जन्मदिन मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह आग्नेयास्त्र से केक काट रहा था. इसके बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. जेल में रहते हुए उसने छेनू गैंग के अपराधियों के संपर्क में आकर, उनके लिए धन की व्यवस्था करना शुरू कर दिया.

Input: Raj Kumar Bhati

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!