असम की कुछ स्कूलों के बंद होने की एक खबर पर सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद से ही असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है, दोनों सीएम एक-दूसरे पर तल्ख टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा के बीच स्कूलों को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने असम की कुछ स्कूलों के बंद होने की एक खबर के लिंक के साथ ट्वीट किया था कि देश में और स्कूल खोलने की जरूरत है बंद करने की नहीं. उसके बाद से दोनें सीएम के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है.
असम के सीएम ने बताया बिना तैयारी वाला बयान
सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को असम के सीएम ने बिना तैयारी वाला ट्वीट बताया, जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने जवाब में कहा कि उनका इरादा गलतियां निकालने का नहीं था. हम सब एक देश हैं. हमें एक दूसरे से सीखना है, तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा. इसके साथ ही केजरीवाल ने असम में जाकर वहां शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों को देखने की बात कही.
अरे। लगता है आप बुरा मान गए। मेरा मक़सद आपकी कमियाँ निकालने का नहीं था। हम सब एक देश हैं। हमें एक दूसरे से सीखना है। तभी तो भारत नम्बर वन देश बनेगा
मैं आता हूँ ना असम। बताइए कब आऊँ? आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने अच्छे काम दिखाना। आप दिल्ली आइये, मैं आपको दिल्ली के काम दिखाता हूँ https://t.co/SQCJyerfII
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2022
असम के सीएम ने किया एक और ट्वीट
असम के सीएम ने असम की शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली से बेहतर बताते हुए सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि देश को नंबर-1 बनाने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं, केजरीवाल को उसकी चिंता छोड़ देनी चाहिए.
And yes, when you're in Assam, which you so desperately wish to, I will take you to our Medical Colleges, 1000 times better than your Mohalla Clinic. Also meet our bright Govt school teachers & students.
और हाँ, आप देश को No 1 बनाने की चिंता छोड़ दें, वो मोदी जी कर रहे हैं।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 26, 2022
सीएम केजरीवाल ने कहावत से साधा निशाना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहावत कहते हुए असम के सीएम पर निशाना साधा और कहा कि हमारे यहां कहावत है, कोई पूछे “मैं कब आऊं” और आप कहें “कभी भी आ जाओ” इसका मतलब होता है “कभी मत आओ”. मैंने आपसे पूछा “आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं” आपने बताया ही नहीं. बताइए कब आऊं, तभी आ जाऊंगा.
हमारे यहाँ कहावत है। कोई पूछे “मैं कब आऊँ” और आप कहें “कभी भी आ जाओ” इसका मतलब होता है “कभी मत आओ”।
मैंने आपसे पूछा “आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊँ” आपने बताया ही नहीं। बताइए कब आऊँ, तभी आ जाऊँगा। https://t.co/A7lbp1KVI6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2022
महंगाई की वजह बताई, विधायकों की खरीद फरोख्त
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को विधायकों की खरीद फरोख्त से जोड़ते हुए कहा कि 'दही, छाछ, शहद, गेहूं, चावल आदि पर अभी जो GST लगाया गया, उस से केंद्र सरकार को 7500 cr सालाना आएगा. सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6300 cr खर्च किया. अगर ये सरकारें ना गिराते तो गेहूँ, चावल, छाछ आदि पर GST ना लगाना पड़ता. लोगों को महंगाई का सामना ना करना पड़ता'.
दही, छाछ, शहद, गेहूँ, चावल आदि पर अभी जो GST लगाया गया, उस से केंद्र सरकार को 7500 cr सालाना आएगा। सरकारें गिराने पर अभी तक इन्होंने 6300 cr खर्च किया। अगर ये सरकारें ना गिराते तो गेहूँ, चावल, छाछ आदि पर GST ना लगाना पड़ता। लोगों को महंगाई का सामना ना करना पड़ता
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2022