Delhi Building Collapse: दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही, MCD ने पहले ही जारी किया था नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1471206

Delhi Building Collapse: दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही, MCD ने पहले ही जारी किया था नोटिस

Delhi Building Collapse: दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. 

Delhi Building Collapse: दिल्ली में 4 मंजिला इमारत ढही, MCD ने पहले ही जारी किया था नोटिस

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया, गनीमत रही कि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बिल्डर ने महज कुछ महीने पहले ही इस इमारत को बनाया था, लेकिन इमारत झुकी हुई होने के कारण MCD ने इसे डेंजर घोषित कर दिया था.  

ये भी पढ़ें- Delhi: कड़कड़डूमा के होटल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौजूद

शास्त्री नगर का मामला
नॉर्थ दिल्ली के शास्त्री नगर में स्थानीय बिल्डर ने कुछ महीने पहले 4 मंजिला इमारत का निर्माण किया था, बनने के बाद ही इमारत आगे की ओर झुकी हुई थी. जिसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम द्वारा इसे खतरनाक घोषित कर दिया गया था. नोटिस जारी करते हुए इस इमारत को खाली करा लिया गया था, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आस-पास के इलाके को भी खाली करा लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Delhi: प्रदूषण के कारण फिर से GRAP 3 लागू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और एम्बुलेंस  भी पहुंच गई. सुबह के समय हादसा होने की वजह से आस-पास की जगह भी खाली थी, जिससे किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Trending news