Delhi Crime: पश्चिमी जिला के एटीएस की टीम ने 21 वर्षीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2534783

Delhi Crime: पश्चिमी जिला के एटीएस की टीम ने 21 वर्षीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

Crime: पश्चिमी दिल्ली की एटीएस टीम ने मंगोलपुरी में 21 वर्षीय कुख्यात वाहन चोर भोला सिंह को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की गई दो स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई. उसकी गिरफ्तारी से कीर्ति नगर, मंडावली और निहाल विहार में दर्ज तीन मामलों का खुलासा हुआ. 

Delhi Crime: पश्चिमी जिला के एटीएस की टीम ने 21 वर्षीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

Delhi Crime: पश्चिमी जिला के एटीएस की टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 21 वर्षीय भोला सिंह के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी मंगोलपुरी, दिल्ली में की गई है, जहां से पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी और एक बाइक बरामद की. इस बदमाश पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

मामलों का खुलासा
भोला की गिरफ्तारी से पश्चिमी जिला के कीर्ति नगर, मंडावली और आउटर दिल्ली के निहाल विहार में तीन मामलों का खुलासा हुआ है. डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि इस वाहन चोर को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर मनीष चौधरी ने किया.

ये भी पढ़ें: Bomb Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुआ धमाका, एक शख्स को आई चोट

सीसीटीवी फुटेज की मदद
टीम ने अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन और पंजाबी बाग के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद उन्हें गुप्त सूचना मिली कि चोर पंजाबी बाग इलाके में एक वारदात को अंजाम देने वाला है. टीम ने तुरंत जाल बिछाया और संदिग्ध युवक को स्कूटी पर देखा. जब पुलिस ने स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया, तो उसने भागने की कोशिश की. उसे रोकने के बाद, पुलिस ने उससे स्कूटी के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह दिखाने में असमर्थ रहा. जांच करने पर पता चला कि स्कूटी कीर्ति नगर से चोरी की गई थी.

पुलिस ने भोला की निशानदेही पर चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद की, जो निहाल विहार और मंडावली से चोरी हुई थीं. यह गिरफ्तारी वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण साबित होगी.
Input: RAJESH KUMAR Sharma

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!