Delhi: बुराड़ी में विधायक के खिलाफ गुस्सा, सड़क निर्माण में देरी पर भारी विरोध
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2411605

Delhi: बुराड़ी में विधायक के खिलाफ गुस्सा, सड़क निर्माण में देरी पर भारी विरोध

Delhi News: दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में जन समस्याओं से परेशान होकर लोगों ने AAP विधायक संजीव झा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने संजीव झा के पतले की शव यात्रा भी निकाली.

Delhi: बुराड़ी में विधायक के खिलाफ गुस्सा, सड़क निर्माण में देरी पर भारी विरोध

Delhi News: बुराड़ी विधानसभा के जनता बिहार इलाके में समस्याओं से परेशान लोगों ने आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जनता बिहार की मेन मार्केट के व्यापारी व RWA के पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने विधायक संजीव झा के पुतले की शव यात्रा निकाली और श्मशान घाट पर पुतले का अंतिम संस्कार किया.

पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन 
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 2 वर्षों से जनता बिहार की मुख्य रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ. सड़के जलमग्न रहती हैं. टूटी-फूटी सड़कें होने के चलते आए दिन यहां हादसे होते हैं. अब इस बदहाल सड़क के चलते मार्केट व्यापारियों का भी व्यापार ठप होता हुआ नजर आ रहा है. इससे परेशान होकर सोमवार को उन्होंने विधायक की विदाई की और बड़े ही आक्रोशित होकर संजीव झा की अंतिम यात्रा निकाली और पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार को SC से मिली जमानत,कोर्ट ने रखी ये शर्तें

कब तक पूरा होगा मुकुंदपुर रेड लाइट के मुख्य मार्ग का काम 
फिलहाल आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से लगातार बुराड़ि ईलाके में विकास कार्य चल रहा है, लेकिन पिछले 2 महीने से इन विकास कार्यों में तेजी भी देखने को मिल रही है. परंतु जिस समस्या से लोग करीब 2 वर्षों से जूझ रहे हैं. अब उस समस्या के चलते लोगों की सब्र का बांध टूट चुका है. लोगों ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का मोर्चा खोल दिया है. आए दिन बुराड़ी विधानसभा में अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं. अब देखने वाली बात होगी इस विरोध प्रदर्शन के बाद जनता विहार से मुकुंदपुर रेड लाइट तक बनने वाला मुख्य मार्ग का कार्य आखिरकार कब तक पूरा होगा.

Input- नसीम अहमद

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!