Pollution: दिल्ली वालों को रविवार, 19 जनवरी से ठंड से राहत मिली है, लेकिन प्रदूषण की समस्या अभी भी बनी हुई है. हाल के दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ गिरावट आई है. 17 जनवरी को हवा में सुधार के बाद GRAP-3 के नियम हटा लिए गए
Trending Photos
Delhi Pollution: दिल्ली वालों को रविवार, 19 जनवरी से ठंड से राहत मिली है, लेकिन प्रदूषण की समस्या अभी भी बनी हुई है. हाल के दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ गिरावट आई है. 17 जनवरी को हवा में सुधार के बाद GRAP-3 के नियम हटा लिए गए थे. राहत की बात यह है कि आज, मंगलवार को दिल्ली के किसी भी इलाके का AQI 400 के पार नहीं है.
दिल्ली के आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब है, जहां का AQI 346 है. हालांकि, यहां भी सोमवार की तुलना में आज AQI में गिरावट देखी गई है. इसके अलावा, कई अन्य इलाकों का AQI 300 के पार है, जैसे बवाना AQI-330, अलीपुर AQI-300, और अशोक विहार AQI-322. वहीं दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी AQI चिंताजनक स्थिति में है. द्वारका सेक्टर 8 का AQI-322, और ITO का AQI-317 है. जहांगीरपुरी (AQI-318), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम AQI-323, और मुंडका AQI-323 जैसे क्षेत्र भी प्रदूषण की चपेट में हैं.
ये भी पढ़ें:
इन इलाकों में 200 से 300 के बीच AQI
दिल्ली में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां AQI 200-300 के बीच है. बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-268, DTU का AQI-232, और IGI एयरपोर्ट का AQI-235 है. जबकि अरबिंदो मार्ग (AQI-166) और दिलशाद गार्डन (AQI-162) जैसे इलाके रेड जोन से बाहर हैं.
दिल्ली-एनसीआर में 22 और 23 जनवरी को बारिश का अलर्ट
रविवार को दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी देखने को मिली, जहां तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह स्थिति पिछले 6 वर्षों में जनवरी के महीने में देखी गई अधिकतम तापमान है. इसके चलते सर्दी के मौसम में लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. सोमवार को भी ऐसे ही हालात बने रहे और आज भी ऐसा मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 22-23 जनवरी के लिए दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और सुधार हो सकता है. यह उम्मीद है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण की समस्या में कमी आएगी.