Delhi Pollution: ठंड के बीच दिल्ली के कई इलाकों में 350 के पार पहुंचा AQI
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2608805

Delhi Pollution: ठंड के बीच दिल्ली के कई इलाकों में 350 के पार पहुंचा AQI

Delhi Pollution: दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आनंद विहार (407), विवेक विहार (390), वजीरपुर (381), अशोक विहार (366), चांदनी चौक (347)  दर्ज किया गया. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब है

Delhi Pollution: ठंड के बीच दिल्ली के कई इलाकों में 350 के पार पहुंचा AQI

Delhi Pollution: नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 349 दर्ज किया गया. यह स्थिति नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है.

22 और 23 जनवरी को बारिश का पूर्वानुमान 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरे की आशंका जताई है. वर्तमान में, दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच है. अगले कुछ दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि, सप्ताह के बाकी दिनों में कोहरा छाया रहेगा. यह बारिश वायु गुणवत्ता में सुधार ला सकती है, लेकिन इसके बाद भी स्थिति गंभीर बनी रह सकती है.

ये भी पढ़ेंत्रिकोणीय मुकाबले में किसकी रणनीति होगी कामयाब, कौन साधेगा जाट-यादव समीकरण?

दिल्ली के कई इलाकों में 350 के पार AQI
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आनंद विहार (407), विवेक विहार (390), वजीरपुर (381), अशोक विहार (366), चांदनी चौक (347)  दर्ज किया गया. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब है. वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 20 से 21 जनवरी तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में रहने की उम्मीद है. 

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत चरण-III उपायों को रद्द कर दिया है. मौजूदा जीआरएपी उपायों के चरण-I और II के तहत कार्रवाई तेज कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने ग्रैप के चरण 3 को लागू करने के लिए 350 की संशोधित सीमा निर्धारित की है. हालांकि, रात 8 बजे तक एक्यूआई गिरकर 360 पर आ गया, जिससे सीएक्यूएम को प्रतिबंधों को लागू करने में देरी करनी पड़ी.