Naresh Balyan News: AAP विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2539200

Naresh Balyan News: AAP विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Naresh Balyan News: शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ रिश्ते के आरोपों और ऑडियो सामने आने के बाद की गिरफ्तारी थी. आप विधायक नरेश बाल्यान को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश कर आगे की जांच के लिए 5 दिनों की रिमांड मांगी थी.

Naresh Balyan News: AAP विधायक नरेश बाल्यान को कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
Naresh Balyan: दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को हिरासत में ले लिया था. रविवार को कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. राउज एवेन्यू कोर्ट के चीफ ज्युडिशियल मेजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने नरेश बाल्यान को पुलिस रिमांड में भेजा.
शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ रिश्ते के आरोपों और ऑडियो सामने आने के बाद की गिरफ्तारी थी. आप विधायक नरेश बाल्यान को क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में पेश कर आगे की जांच के लिए 5 दिनों की रिमांड मांगी थी. साल 2023 में गुरुचरण सिंह नाम के व्यक्ति ने गैंगस्टर कपिल सांगवान द्वारा 1 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में FIR दर्ज कराई थी.
 
 

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि नरेश बाल्यान गिरफ्तार हो गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी उनकी गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है. योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह बताना चाहिए कि गैंगस्टर को फोन किसने दिया? मुझे ऐसा लगता है कि गैंगस्टर को फोन भी अरविंद केजरीवाल देकर आए होंगे, जब वह जेल गए थे. तिहाड़ जेल उनकी है और जिनको धमकी दे रहे हैं, वह गैंगस्टर भी उन्हीं के लोग हैं. धमकी देने वाले नरेश बाल्यान है, लेकिन वह आरोप हम पर लगा रहे हैं. यह सरकार दिल्ली से जाने वाली है. 

वहीं इस मामले में पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा था कि ऑडियो क्लिप फर्जी है और इसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि केजरीवाल दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और अमित शाह केजरीवाल को रोकने के लिए इस तरह के फर्जी आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें केवल राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हैं.