DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली में लेना चाहते हैं फ्लैट तो सिर्फ 10 लाख में होगा सपना पूरा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1760668

DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली में लेना चाहते हैं फ्लैट तो सिर्फ 10 लाख में होगा सपना पूरा

DDA : दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 5500 फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे हैं. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर जो लोग फ्लैट्स की ऑनलाइन बुकिंग कर लेंगे. उन्हें खरीदने के लिए एक निश्चित समय दिया जाएगा और अगर वे तय समय में फीस जमा करा देते हैं तो उन्हें फ्लैट आवंटित कर दिए जाएंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

DDA Flat Scheme: अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में अपने सपनों का घर लेना चाहते हैं और प्रॉपर्टी सर्च कर थक चुके हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आपकी मदद कर सकता है. DDA ने 5500 फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. डीडीए ने पूर्व में भी इन फ्लैट्स के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन किसी ने खरीदने में रुचि नहीं दिखाई थी. DDA के चौथे चरण के तहत आवदेन मांगे गए हैं. ये फ्लैट जसोला, द्वारका, लोकनायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में स्थित हैं.

ये भी पढ़ें: AAP ने उपराज्यपाल पर सैलरी लेकर काम न करने का लगाया आरोप, कहा- खत्म होना चाहिए LG का पद

DDA के मुताबिक फ्लैट्स के लिए लकी ड्रॉ नहीं निकाला जाएगा. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर जो लोग फ्लैट्स की ऑनलाइन बुकिंग कर लेंगे. उन्हें खरीदने के लिए एक निश्चित समय दिया जाएगा और अगर वे तय समय में फीस जमा करा देते हैं तो उन्हें फ्लैट आवंटित कर दिए जाएंगे. 

फ्लैट बुक करने के लिए मिलेंगे 15 मिनट 
फ्लैट की बुकिंग डीडीए के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर की जा सकेगी. यहां सैंपल फ्लैट देखने के बाद अगर आप इस पर क्लिक कर देंगे तो अगले 15 मिनट तक वो फ्लैट कोई और सेलेक्ट नहीं कर पाएगा. अगर 15 मिनट के अंदर आवेदाक बुकिंग फीस जमा नहीं कर पता है तो वह फ्लैट फिर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये है, जो कि जीएसटी के साथ 1180 रुपये भरनी होगी. फ्लैट नहीं मिलने की स्थिति में यह फीस वापस नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, आतिशी को मिला वित्त, रेवेन्यू और प्लानिंग डिपार्टमेंट

 

जानिए कहां कितने फ्लैट 
नोटिफिकेशन के अनुसार रोहिणी, लोकनायाक पुरम और सिरसपुर में केवल 1 बीएचके फ्लैट हैं. रोहिणी में 1704, लोकनायाक पुरम में 140 और सिरसापुर में 126 फ्लैट उपलब्ध हैं. वहीं द्वारका में केवल 2 बीएचके फ्लैट हैं और केवल बिक्री के लिए केवल 50 हैं. इसके अलावा जसोला में 41, 3बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं. वहीं नरेला में 1, 2, 3 बीएचके के 3562 फ्लैट उपलब्ध हैं. कुल 5500 में से 900 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं. 

कहां पर कितनी कीमत 
रोहिणी में 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 14.01 लाख से 14.24 लाख रुपये तक है. लोकनायक पुरम में 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 26.98 लाख से लेकर 28.47 लाख रुपये तक है. सिरसापुर में 1 बीएचके फ्लैट की कीमत 17.41 लाख से लेकर 17.71 लाख के बीच है. इसके अलावा द्वारका में 2 बीएचके फ्लैट की कीमतें 1.25 करोड़ से लेकर 1.35 करोड़ तक हैं, जबकि 3बीएचके फ्लैट कीमत 2.08 करोड़ से 2.18 करोड़ रुपये तक हैं. जसोला विहार में 3 बीएचके फ्लैट की कीमतें 2.08 से 2.18 करोड़ तक हैं. 

द्वारका में एमआईजी फ्लैट की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से लेकर 1.35 करोड़ रुपये तक है, जबकि नरेला और रोहिणी में एलआईजी फ्लैट की कीमत 15 लाख रुपये, सिरसपुर में 17 लाख रुपये और लोकनायकपुरम में 30 लाख रुपये है. इसके अलावा नरेला में 1BHK फ्लैट 9.89 लाख से लेकर 12.54 लाख रुपये, 2BHK के लिए 13.69 लाख से लेकर 23.19 लाख और 3BHK के लिए 1 करोड़  से अधिक है.