Holi Bonus 2023: फैक्ट्री कर्मचारियों को होली बोनस देने के लिए मालिक ने दिए 5 लाख, मैनेजर फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1597987

Holi Bonus 2023: फैक्ट्री कर्मचारियों को होली बोनस देने के लिए मालिक ने दिए 5 लाख, मैनेजर फरार

हरियाणा के पानीपत में एक मैनेजर फैक्ट्री की लेबर का बोनस लेकर फरार हो गया. फैक्ट्री के मालिक ने उसे होली का बोनस देने के लिए 2 मार्च को 5 लाख रुपये दिए थे, जिसके बाद से वो गायब है. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Holi Bonus 2023: फैक्ट्री कर्मचारियों को होली बोनस देने के लिए मालिक ने दिए 5 लाख, मैनेजर फरार

Panipat Crime: पानीपत जिले के गांव छाजपुर कलां में एक फैक्ट्री के मालिक ने होली का बोनस देने के लिए प्रोडक्शन मैनेजर को पैसे दिए, जिन्हें लेकर वो फरार हो गया. वहीं आरोपी ने फरार होने से पहले लेन-देन का सारा डाटा डिलीट कर दिया. सूचना पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ें: होली और शब-ए-बारात के पहले प्रशासन अलर्ट मोड पर, गांव-गांव जाकर लिया सुरक्षा का जायजा

मामले में फैक्ट्री संचालक राजेश कुमार ने सनौली थाना पुलिस को शिकायत दी कि वह मॉडल टाउन का रहने वाला है. उसने अपने पार्टनर योगेश अरोज निवासी विराट नगर के साथ मिलकर छाजपुर कला में एक फैक्ट्री लगाई हुई है. वहीं होली के त्योहार पर कर्मचारियों को बोनस देने के लिए उसने प्रोडक्शन मैनेजर अमरिंद्र सिंह को 2 मार्च को 5 लाख रुपये दिए थे. 

राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि लेबर को एडवांस, वेतन, बोनस अमरिंद्र ही देता था. इसलिए उसने उसे लेबर को बोनस देने के लिए 5 लाख रुपये दिए थे. राजेश ने बाया कि ये पैसा न तो उसने किसी कर्मचारी को दिया और न ही इसका डाटा फीड किया. उसने कंपनी के लेन-देन समेत अन्य रिकॉर्ड कंप्यूटर से भी डाटा डिलीट कर फरार हो गया. जब 3 दिन तक उसका कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी शिकायत पुलिस को कर दी.