Crime News: सनकी आशिक ने 15 वर्षीय छात्रा पर 22 बार किए चाकू से वार, पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2609012

Crime News: सनकी आशिक ने 15 वर्षीय छात्रा पर 22 बार किए चाकू से वार, पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा

Faridabad Crime: फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में एक 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या की घटना सामने आई. आरोपी ने घरेलू सहायिका की मदद से नाबालिग लड़की को अपने घर बुलाया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या की. धारदार चाकू से लड़की के ऊपर 20 से 22 बार वार किए. 

Crime News: सनकी आशिक ने 15 वर्षीय छात्रा पर 22 बार किए चाकू से वार, पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा

Crime News: फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में एक 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. आरोपी ने घरेलू सहायिका की मदद से नाबालिग लड़की को अपने घर बुलाया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या की. बताया जा रहा है कि उसने धारदार चाकू से लड़की के ऊपर 20 से 22 बार वार किए. 

पुलिस ने बीके अस्पताल में कराया पोस्टमॉर्टम 
पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम बीके अस्पताल में कराया. इस दौरान, डॉक्टरों ने शव पर कई चोटों के निशान पाए. पोस्टमॉर्टम के बाद, मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने मौके पर भारी संख्या में तैनाती की थी ताकि किसी प्रकार की अराजकता न फैले. 

परिजनों ने बीके अस्पताल के बाहर दिया धरना 
जब मृतका के परिजनों को शव सौंपा गया, तो उन्होंने बीके अस्पताल के प्रवेश द्वार पर धरना देने का निर्णय लिया. वे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह हत्या हुई है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी, जिससे परिजनों में और भी आक्रोश बढ़ गया. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का निवासी है. उसे पहले भी लड़की को शादी की नीयत से भगा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सितंबर में जमानत मिलने के बाद वह अपने गांव चला गया था. हाल ही में वह फरीदाबाद वापस आया था. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: क्या अवध ओझा का एजुकेशन मॉडल बीजेपी को देगा चुनौती?

एक ही स्कूल में पढ़ते थे आरोपी और लड़की 
घरेलू सहायिका ने भी इस घटना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आरोपी लड़की पर हमला कर देगा. जब उसने देखा कि आरोपी हमला कर रहा है, तो वह डर गई और शोर मचाते हुए मृतक लड़की की मां को सूचना देने चली गई. इस दौरान आरोपी ने लगभग 15 मिनट तक किशोरी पर लगातार वार किया. आरोपी और लड़की एक ही स्कूल में पढ़ते थे. आरोपी ने लड़की को चौथी कक्षा से ही परेशान करना शुरू कर दिया था. इससे तंग आकर लड़की की मां ने उसकी स्कूल बदलने का निर्णय लिया. किशोरी ओपन से दसवीं की पढ़ाई कर रही थी.  मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया. पुलिस ने सभी को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे.