पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि मरम्मत का काम बेहद जरूरी है. अगर किसी अनहोनी से बचना है तो फ्लाईओवर का वक्त पर मरम्मत होना बेहद जरूरी है. दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि काम तेजी से हो और यही वजह है कि हमने इन्हें डेडलाइन दे दी है. 31 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा.
Trending Photos
Chirag Delhi Flyover: दिल्ली के 'चिराग दिल्ली फ्लाईओवर' की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है और मरम्मत कार्य का जायजा लेने के लिए PWD मंत्री आतिशी अधिकारियों के साथ चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर पहुंची. साथ ही उन्होंने एक डेड लाइन दी है कि 31 मार्च तक चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का एक हिस्से का काम पूरा हो जाएगा. नेहरू प्लेस से आईआईटी जाने वाले चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है.
#PWD Minister @AtishiAAP inspects ongoing maintenance work on Chirag Delhi flyover on CM @ArvindKejriwal directions.
Atishi directs officials to double the pace of maintenance work & chalk out a better #Traffic management plan. @pwddelhi pic.twitter.com/x0CEclQAv3— Brijesh Singh/बृजेश सिंह (@ImBrijeshsing) March 18, 2023
फ्लाईओवर की मरम्मत को लेकर 25 दिन का टाइम पीडब्ल्यूडी के द्वारा दिया गया था. यहां 12 मार्च से इस फ्लाईओवर की मरम्मत का काम शुरू हुआ था और अब यह काम 31 मार्च को पूरा हो जाएगा. साथ ही जाम में फंसने वाले लोगों के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि हम दिल्ली वालों की दिक्कतों को समझते हैं और इसी वजह से हम दिल्ली ट्राफिक पुलिस के अधिकारियों से भी बात कर रहे हैं कि जहां-जहां पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है वहां पर वह काम भी किया जाए.
मैं दोबारा 25 मार्च को फ़्लाइओवर के काम का निरीक्षण करने आऊँगी।
मुख्यमंत्री जी के सुझाव पर ये निर्णय लिया गया है कि फ़्लाइओवर के दूसरे हिस्से के मेंटेनेंस के दौरान दो में से एक लेन ट्रैफिक के लिए खुला रहेगा ताकि लोगों को जाम से न जूझना पड़ें। pic.twitter.com/5H0eLy6IY9
— Atishi (@AtishiAAP) March 18, 2023
पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि मरम्मत का काम बेहद जरूरी है. अगर किसी अनहोनी से बचना है तो फ्लाईओवर का वक्त पर मरम्मत होना बेहद जरूरी है. दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि काम तेजी से हो और यही वजह है कि हमने इन्हें डेडलाइन दे दी है. 31 मार्च तक काम पूरा हो जाएगा. वैसे तो काम पूरा होने का समय 50 दिनों का लिया गया था, लेकिन देखा जा रहा है कि राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और जाम की समस्या भी पूरी दिल्ली में बनी हुई है. इस वजह से एक काम को तेजी से करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.
(इनपुटः हरिकिशोर शाह)