Charkhi Dadri News: शिक्षकों ने 12 छात्रों को डंडे से बुरी तरह पीटा, गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2622433

Charkhi Dadri News: शिक्षकों ने 12 छात्रों को डंडे से बुरी तरह पीटा, गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

Haryana News: हरियाणा के मंदोला के एक स्कूल में टीचर्स ने 12 छात्रों  को कमरे में बंद कर डंडों पीटा. इन बच्चों पर स्कूल का सीसीटीवी तोड़ने का आरोप है. वहीं बच्चों के घर वालों ने गुस्से में आकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया है. 

Charkhi Dadri News: शिक्षकों ने 12 छात्रों को डंडे से बुरी तरह पीटा, गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

Charkhi Dadri: गांव मंदोला स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल में 12 से 13 छात्रों की बंद कमरे में डंडों से पिटाई के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है. इस घटना के बाद बच्चों के परिवार वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही ठोस कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखकर स्कूल के चेयरमैन और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह स्कूल पहुंचे और हाथ जोड़कर अपनी गलती स्वीकार की, हालांकि पुलिस कार्रवाई की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए हैं. 

ग्रामिणों ने जड़ा ताला
घटना का विवरण देते हुए अभिभावक शमशेर सिंह सांगवान ने बताया कि 26 जनवरी को महेन्द्रगढ़ के सतनाली स्थित स्कूल की शाखा में वार्षिक उत्सव और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान मंदोला स्कूल के कुछ स्टाफ और छात्र शामिल हुए थे. स्कूल प्रशासन ने छात्रों पर सीसीटीवी(CCTV) कैमरा तोड़ने और चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद 12-13 छात्रों को एक कमरे में बंद कर डंडों से बुरी तरह पीटा गया. घर लौटने के बाद छात्रों ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी और स्कूल प्रशासन से जवाब मांगने पर उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिला. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: ओखला से AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान को मिली कस्टडी पैरोल

डीन मांगी माफी 
स्कूल के डीन, नौरंग लाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वीकार किया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों ने अनुशासनहीनता दिखाई थी, जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें डांटने के बजाय मारपीट की. उन्होंने इसे अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा. ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि स्कूल चेयरमैन ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और यकीन दिलाया कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी.

Input- Pushpender Kumar