Charkhi Dadri News: स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मामले रोकने में असफल, जारी किए गए नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2504665

Charkhi Dadri News: स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मामले रोकने में असफल, जारी किए गए नोटिस

Charkhi Dadri News: विभाग द्वारा डेंगू रोकने के लिए जहां 40 टीमें बनाकर फील्ड में उतारी, वहीं डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. दादरी जिला में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

Charkhi Dadri News: स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मामले रोकने में असफल, जारी किए गए नोटिस

Charkhi Dadri News: भले ही बरसात का मौसम न हो, लेकिन सर्दी का मौसम शुरू होते ही गंदे पानी में पनपे डेंगू के मच्छर अब लोगों को डंक मारने लगे हैं. इसकी चपेट में आकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. पिछले वर्ष जहां दादरी जिले में डेंगू के इस समय के दौरान 757 केस थे. वहीं अबकी बार इस समय डेंगू के 67 केस सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को नोटिस भी जारी किए हैं. बावजूद इसके डेंगू के डंक पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश नहीं लगा पाया है.

विभाग द्वारा डेंगू रोकने के लिए जहां 40 टीमें बनाकर फील्ड में उतारी, वहीं डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. दादरी जिला में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब तक जिले में डेंगू के 67 मामले मिल चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग गंभीर हो गया है. बढ़ते हुए मामलों को देखकर साफ है कि डेंगू के मामलों पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग असफल नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें:  ITO के पास कबाड़ी, भिखारी और ऑटो चालक ने महिला से किया गैंगरेप, सराय काले खां फेंका

डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में डेंगू के काफी कम मामले आए हैं. विभाग द्वारा जहां टीमों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भेजकर सैंपल लिये जा रहे हैं. वहीं स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. इस वर्ष पॉजिटिव रेट कम है और ज्यादा से ज्यादा सैंपल किए जा रहे हैं. इसके अलावा टीमें बनाकर घर-घर भेजा जा रहा है. लोगों को स्टोरेज किया गया पानी में तेल आदि डालकर बचाओ का प्रयास करना चाहिए. 

Input: Pushpender Kumar