Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण को लेकर काफी धार्मिक मान्यताएं है. जिससे वातावरण में काफी नेगेटिव ऊर्जा फैलती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को खुद का ख्याल खास तौर पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है.
Trending Photos
Chandra Grahan 2022: जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है तब चंद्र ग्रहण होता है. जिसकी वजह से सूर्य की रोशनी सीधा पृथ्वी पर नहीं पड़ती है. कार्तिक मास की शुल्क पक्ष की पूर्णिमा को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. मतलब की 8 नवंबर देव दिवाली को यह चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. हिंदु पचांग के मुताबिक कार्तिक मास की शुल्क पक्ष की पूर्णिमा को देव दिवाली है और ऐसे में अगर चंद्र ग्रहण लगने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. चलिए चंद्र ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल के बारे में जानते हैं.
चंद्र ग्रहण की डेट और समय
चंद्र ग्रहण की डेट: 8 नवंबर 2022
चंद्र ग्रहण शाम 5.32 मिनट पर शुरु होगा
चंद्र ग्रहण शाम 7.27 मिनट पर समाप्त हो जाएगा
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: आज दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य, जानें समय, पूजन सामग्री और मंत्र
ग्रहण को लेकर काफी धार्मिक मान्यताएं है. ग्रहण के दौरान वातावरण में काफी नेगेटिव ऊर्जा फैलती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को खुद का ख्याल खास तौर पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण होने वाले बच्चे पर शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि गर्भवती महिलाओं को इस समयट किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
1.चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवति महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना चाहिए. ग्रहण के दौरान वातावरण में काफी नेगेटिव ऊर्जा फैली होती है और ऐसे में होने वाले बच्चे को शारीरिक नुकसान पहुंचा सकता है.
2. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवति महिलाओं को किसी भी तरह का नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
3. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवति महिलाओं को कुछ भी नहीं खाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: जानें नहाय-खाय से सूर्यदेव को अर्घ्य देने तक का पूरा शेड्यूल
4. चंद्र ग्रहण के समय गर्भवति महिलाओं को सोना नहीं चाहिए और साथ ही पूजा पाठ भी नहीं करना चाहिए.
5. चंद्र ग्रहण के समय गर्भवति महिलाओं को गायत्री मंत्र या फिर ॐ नम: शिवाय का जाप करना चाहिए.
कहां-कहां नजर आएगा चंद्र ग्रहण
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत समेत एशिया के कई द्वीपों, दक्षिण और पूर्वी यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका के दोनों भाग, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में भी दिखाई देने वाला है.