कैट ने कहा- Boycott Bollywood पर होनी चाहिए देशव्यापी बहस, आखिर क्यों पड़ गई इसकी जरूरत
Advertisement

कैट ने कहा- Boycott Bollywood पर होनी चाहिए देशव्यापी बहस, आखिर क्यों पड़ गई इसकी जरूरत

यूपी में फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम योगी ने बॉलीवुड के अहम कलाकारों के साथ बैठक की थी, जिसमें सुनील शेट्टी ने बॉयकॉट बालीवुड का मुद्दा उठाया था. वहीं कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस पर देशव्यापी बहस की बात कही है.

कैट ने कहा- Boycott Bollywood पर होनी चाहिए देशव्यापी बहस, आखिर क्यों पड़ गई इसकी जरूरत

नई दिल्ली: हाल ही में मुंबई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) द्वारा बॉलीवुड के कुछ प्रमुख लोगों के साथ बातचीत हुई. इस दौरान फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) द्वारा बॉलीवुड बॉयकॉट के संबंध में कहा गया. उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की शेट्टी के बयान के बाद अब जरूरी हो जाता है की बॉलीवुड के कार्यकलापों पर एक राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए, क्योंकि सिनेमा देश का दर्पण होता है.

ये भी पढ़ें: पठान पर विवाद के बाद सुनील शेट्टी ने Yogi Adityanath से लगाई इस कलंक को हटाने की गुहार

 

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की इसमें कोई दो राय नहीं है की बॉलीवुड ने समय समय पर बेहतरीन फिल्में दी हैं. साथ ही अप्रतिम प्रतिभाएं भी राष्ट्र को दी हैं किंतु यह भी सत्य है की पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड की फिल्मों ने देश की सभ्यता और संस्कृति के खराब चित्रण में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने जोर देकर कहा की आज जो फिल्में बन रही है और खास तौर पर ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म पर जो दिखाया जा रहा है. वो कौन सा भारत है. शेट्टी सहित बॉलीवुड के समस्त अग्रिम पंक्ति के लोगों को सोचना चाहिए की देश में क्यों बॉलीवुड बॉयकॉट की नौबत आई है.

सुनील शेट्टी करें आत्ममंथन
भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा की इस प्रकार के किसी भी वक्तव्य देने से पहले शेट्टी को आत्ममंथन और चिंतन करना चाहिए. उन्हें सोचना चाहिए की बॉलीवुड के बारे में समाज की ऐसी धारणा क्यों बन गई है. बॉलीवुड पहले क्या था और अब क्या हो गया है. यह लोग समाज में किसके और किस प्रकार के छिपे अजंडे को आगे लेकर जा रहे हैं. जो अजेंडा आगे लेकर जा रहें हैं वह अंत में समाज को कहां लाकर खड़ा करेगा. यह भी समझना जरूरी है.

फिल्मों में दिखाई जा रही अश्लीलता
दोनों नेताओं ने कहा की कला, कलाकार, नाटक, टीवी धारावाहिक, पिक्चरों की कहानियां, कलाकारों के द्वारा निभाई जा रहे अलग-अलग किरदारों आदि के कार्य से समाज बहुत ज्यादा प्रभावित होता है. आज का युवा इन कलाकारों को आदर्श मानकर उनकी नकल करना चाहता है. जब हमारा नायक अपने गलत कार्य कर करके अपने आप को सफल घोषित करता है. वह जिस प्रकार के डायलॉग बोलता है, जिस प्रकार से आपसी संबंधों को दर्शाया जाता है तथा नग्नता को खुले आम परोसा जाता है एवं जिस प्रकार के शौक पालता है, क्या यह उच्च स्तर के समाज के लायक है.

बॉलीवुड पहुंचा रहा संस्कृति पर आघात
भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा की समाज के अपने संस्कार, संस्कृति, सभ्यता और परंपरा होती है. समाज जल्दी से उसे भूलना नहीं चाहता. समाज सतर्क भी है. जब समाज को ऐसा लगता है की कोई अव्याहवारिक गतिविधि अति हो गई है और वह हमारे समाज के लिए उचित नहीं है, तो विद्रोह की आवाज निकलने लगती है. जब देश के सामूहिक लोग बॉलीवुड के बहिष्कार की बात करते हैं तो यह किसी एक फिल्म या एक किरदार के कारण नहीं होता. यह मटके की वह आखिरी बूंद होती है, जिस से मटका फूटता है. पिछले 30 से 40 सालों से, धीरे-धीरे जिस तरीके से हमारी संस्कृति के ऊपर आघात पहुंचाया जा रहा है, उसकी चरम सीमा आ जाने से, समाज में असंतोष का विद्रोह हो रहा है. समाज चाहता है कि हमारे देश की संस्कृति, सभ्यता, परंपरा और संस्कार को बचाए रखना है, तो ऐसे लोगों को तथा इनके कार्य को समाज से दूर करना जरूरी है. हमारे बच्चे इनके प्रभाव में नहीं आना चाहिए.

उन्होंने कहा की यह समाचार या संदेश हमारा समाज बॉलीवुड को दे रहा है. बॉलीवुड जैसा परोसेगा वैसा समाज खाएगा. यह सूचना एक चेतावनी है. अब कम से कम इनको सुधर जाना चाहिए नहीं तो ये समाप्त हो जाएंगे.

यूपी में बनेंगी संस्कारिक फिल्में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने बॉलीवुड के साथ-साथ, जो उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. हम उसका पूरा समर्थन करते हैं. निश्चित रूप से अगर उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनी तो वहां बनने वाली फिल्में सुसंस्कारिक होंगी. देश की परम्परा, सभ्यता और संस्कृति को आगे ले जाने वाली होगी. इसलिए उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि इससे प्रदेश में व्यापार के बड़े नये अवसर मिलेंगे.

Trending news