Bhiwani: भिवानी शहर की समस्याओं को सुलझाने के लिए विधायक घनश्याम सर्राफ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अब गंदे पानी समस्या खत्म हो जाएगी.
Trending Photos
Bhiwani News: भिवानी शहर की सीवरेज समस्या को सुलझाने के लिए विधायक घनश्याम सर्राफ ने पहल करते हुए खुद मोर्चा संभाला है. शहर में जगह-जगह धंसे हुए सीवरेज मेनहोल और लीकेज की समस्या को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं. फैंसी चौक पर धंसे सीवरेज मेनहोल की मरम्मत का काम को विधायक ने अपने सामने ही करवाया. शहर के कई हिस्सों में सीवरेज लाइन और मेनहोल खराब होने के कारण गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी. लोगों ने लंबे समय से शिकायत की थी कि उन्हें दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है. विधायक ने मिट्टी की खुदाई का कार्य शुरू करवाया ताकि समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके.
समस्या का होगा समाधान
विधायक ने बताया कि सीवरेज मेनहोल के पास से पीने के पानी की पाइपलाइन गुजर रही थी, जो लीकेज होने के कारण दूषित हो रही थी. 18 फीट गहराई में दबे सीवरेज सिस्टम की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है. साथ ही मेनहोल पर ट्रैक्टर पंपसेट लगाकर पानी की निकासी करवाई की गई है. एसडीओ सूरजप्रकाश जैन ने जानकारी दी कि पहले पुराना बस अड्डा क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को हल किया गया था. अब फैंसी चौक समेत अन्य इलाकों में भी सुधार का कार्य जारी है. जीतू वाला जोहड़ इलाके में पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया है.
दूषित पानी की समस्या खत्म
विधायक ने भरोसा दिलाया कि अब शहर में गंदे पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी. उनके मुताबिक, सीवरेज और पाइपलाइन की मरम्मत के बाद लोगों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इस पहल से भिवानी शहर में सीवरेज और पानी की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.
Input- NAVEEN SHARMA