Trending Photos
Bank Holidays in November 2022: नवंबर महीना की शुरुआत बस होने ही वाली है और अगर आप नवंबर के महीने में बैंक से जुड़े काम करने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी जानकारी के बारे में जान लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने नवंबर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. RBI द्वारा जारी कील गई लिस्ट में नवंबर महीने में कुल 10 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे.
3 कैटेगरी में बांटी गई छुट्टियां
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ की लिस्ट को तीन तरह से बांटा है. जिसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. नेशनल छुट्टियों के साथ में कुछ राज्यों की विशिष्ट छुट्टियां हैं. जिनमें सभी रविवार के साथ दूसरा और चौथा रविवार भी शामिल हैं. चलिए लिस्ट के बारे में जानते हैं कि इस महीने में किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: जानें नहाय-खाय से सूर्यदेव को अर्घ्य देने तक का पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2022: कब है तुलसी विवाह? नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
1 November 2022: कन्नड़ राज्योत्सव/कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंक बंद
6 November 2022: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 November 2022: गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल है, इस कारण पटना, बेंगलूरु, गंगटोक, अगरतला, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, इंफाल, कोचि, शिलांग और पणजी छोड़ अन्य जगहों पर बैंक बंद रहेंगे
11 November 2022: शिलांग और बेंगलूरु में बैंक बंद
12 November 2022: महीने का दूसरा शनिवार होने से बैंक बंद
13 November 2022: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
20 November 2022: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
23 November 2022: सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंक बंद
26 November 2022: महीने का चौथा शनिवार होने से बैंक बंद
27 November 2022: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)