ऑटो ड्राइवर हत्या मामले 2 की गिरफ्तार, 1 आरोपी छावला गैंग रेप मर्डर में था शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1558438

ऑटो ड्राइवर हत्या मामले 2 की गिरफ्तार, 1 आरोपी छावला गैंग रेप मर्डर में था शामिल

25 तारीख की देर रात को नेताजी सुभाष अपार्टमेंट के सामने अनार सिंह ऑटो ड्राइवर का गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी 2012 छावला गैंग रेप मर्डर में शामिल था. 

ऑटो ड्राइवर हत्या मामले 2 की गिरफ्तार, 1 आरोपी छावला गैंग रेप मर्डर में था शामिल

द्वारकाः दिल्ली के द्वारका सेक्टर- 13 में 25 तारीख की देर रात को नेताजी सुभाष अपार्टमेंट के सामने अनार सिंह ऑटो ड्राइवर का गला काटकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सैकड़ों ऑटो ड्राइवरों ने अपार्टमेंट के सामने प्रोटेस्ट करते हुए रोड जाम कर दिया था. द्वारका पुलिस ने मौके पर जाकर हालात संभाले. ऑटो ड्राइवरों का कहना है कि अनार सिंह नाम का ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो में मुनिरका से द्वारका की सवारी लेकर आया था.

ये भी पढ़ेंः मुनिरका से लिया ऑटो, द्वारका पहुंचकर ड्राइवर का काट डाला गला

उन्होंने कहा था कि इसके बाद नेताजी अपार्टमेंट के गेट पर सवारियों ने अनार सिंह का गला काट दिया. बाद अनार सिंह को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद द्वारका पुलिस ने मामला दर्ज करके एक टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला की एक आरोपी 2012 छावला गैंग रेप मर्डर में शामिल था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.