Rajasthan Election: 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद फूकेंगी AAP
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1713978

Rajasthan Election: 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद फूकेंगी AAP

Rajasthan Election: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेगी.

Rajasthan Election: 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद फूकेंगी AAP

Rajasthan Election: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. आज जयपुर में आम आदमी पार्टी के 5 हजार से ज्यादा सर्किल इंचार्ज सहित करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं को संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने शपथ दिलाई. इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भी संबोधित किया. जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी ग्राउंड में आयोजित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक बोले आम आदमी पार्टी 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा कर राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेगी.

पाठक ने कहा कि दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि आप लोगों को अपने पद का अंहकार नहीं करना है, बल्कि अपने सभी साथियों के साथ मिलकर काम करना है. पाठक ने कहा कि हमें एक मुट्ठी की तरह रहना है. आज राजस्थान में हमारी पार्टी का संगठन इतना बड़ा हो गया है कि एक-एक कार्यकर्ता बीजेपी और कांग्रेस को बोल सकता है कि अब आ जाओ चुनाव में सबको देख लेंगे.

ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार लेकर आई जरूरतमंद बच्चों के लिए आशा की किरण, जानें क्या है नई योजना

कांग्रेस और बीजेपी को ललकारते हुए संदीप पाठक ने कहा कि देख लो बीजेपी और कांग्रेस वालों आज आप लोगों के सामने आम आदमी पार्टी के संगठन की बड़ी ताकत खड़ी हो चुकी है. संदीप पाठक ने कहा कि हमारा देश आज अंग्रेजों से भले ही आजाद हो गया हो, लेकिन हमारे देश की राजनीति आज भी भ्रष्ट नेताओं की कैद में है और इस अपवित्र राजनीति को पवित्र करने का जो संकल्प आप लोगों ने लिया है उसके लिए मैं आप लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि आपके इस संकल्प को पूरा करने में कई तरह की कठिनाइयां आएंगी लेकिन हम लोगों को पीछे नहीं हटना है बल्कि अपनी झाड़ू से भ्रष्टाचार का सफाया करना है.

राजस्थान की स्कूलों की हालत बदतर

राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि आज राजस्थान की स्कूलों की हालत बदतर हो चुकी है. प्रदेश में 2100 स्कूलों में एक भी अध्यापक नहीं है, 10 हजार से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं जिनमें सिर्फ 1 अध्यापक है और जबकि प्रदेश में 90 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, इसका पाप सरकार को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार स्कूलों का कायाकल्प कर सकती है तो गहलोत और वसुंधरा क्यों नहीं? लेकिन इनको तो सिर्फ अपनी कुर्सी की परवाह है और अपनी जेब भरने की पड़ी है. जब गांव का बच्चा डॉक्टर या इंजीनियर बनता है तो इनके पेट में दर्द होने लगता है.

उन्होंने आगे कहा कि आज दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक प्राइवेट अस्पतालों की तरह बन गए हैं. जनता ने केजरीवाल को दिल्ली में एक बार मौका दिया था जिसमे केजरीवाल ने ऐसा काम किया कि अब जनता केजरीवाल को प्यार करने लगी है और बार बार जिताती है. जनता ने बार-बार कांग्रेस बीजेपी को हराया. भ्रष्टाचार पर आप के संगठन महामंत्री ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो गया जबकि राजस्थान में आप किसी भी दफ्तर में चले जाओ बिना पैसे के काम नहीं होता और राजस्थान में आज साढ़े 18 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं.

ये भी पढ़ेंः Manish Sisodia: सिसोदिया ने PM मोदी को लिखा पत्र, बोले- जेल भेजो या फांसी दो, लेकिन देश की बेटियों को न्याय दें

उन्होंने कहा कि इन बेरोजगार युवाओं की जिम्मेदारी भी अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे को लेनी होगी. राजस्थान की जनता ने 50 साल कांग्रेस और 18 साल बीजेपी को सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन इन लोगों ने हर बार जनता का विश्वास तोड़ा है जबकि ये अगर चाहते तो दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान की जनता को भी अच्छी शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था दे सकते थे. बीजेपी और कांग्रेस को हम ऐसे ही राजस्थान से हटाएंगे जैसे हमने उनको दिल्ली से हटाया. जो काम हम पंजाब और दिल्ली में कर सकते हैं वो काम हम राजस्थान में भी करेंगे राजस्थान की जनता वोट देने के लिए तैयार बैठी है.

पाठक ने कहा कि आप लोग केजरीवाल हो और केजरीवाल एक शेर है, जिसका ये गीदड़ इकट्ठा होकर कुछ नहीं कर सकते. आगामी 18 जून को श्रीगंगानगर में अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम है और उस कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों को बैठकें करनी है और घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र देना है, क्योंकि इसी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी अपना सामर्थ्य दिखाएगी और हमें भरोसा है कि इस सामर्थ्य के सामने बीजेपी कांग्रेस के होश उड़ जाएंगे और उसके बाद आपको कोई नहीं कहेगा कि आम आदमी पार्टी छोटी पार्टी है.

संदीप पाठक ने कहा कि हम एक गरीब पार्टी हैं जबकि हमारे सामने जो राजनीतिक दल हैं उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन हमारे पास मेहनतकश कार्यकर्ता हैं जो अपनी पूरी ताकत और ईमानदारी से बीजेपी और कांग्रेस के हर जवाब देने को तैयार हैं. क्योंकि हम लोग राजनीति में अपने लिए नहीं आए बल्कि देश सेवा के लिए आए हैं और हमें अपनी ये धारणा बनाकर रखनी है. कभी दुर्भावना से काम नहीं करना है और आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है.

(इनपुटः बलराम पांडेय)