Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने साधा अमित शाह पर निशाना कहा, दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2548191

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने साधा अमित शाह पर निशाना कहा, दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं

दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है.

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने साधा अमित शाह पर निशाना कहा, दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं

Arvind Kejriwal: दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली के लोग दहशत में जी रहे हैं, जो कि एक चिंताजनक स्थिति है.

व्यापारी वर्ग की चिंता
अरविंद केजरीवाल ने व्यापारी वर्ग की स्थिति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कई दिनों से वह विभिन्न परिवारों से मिल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने पाया कि व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है. उन्होंने बताया कि हाल ही में विश्वास नगर में एक बर्तन व्यापारी पर खुलेआम फायरिंग की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दिल्ली में गैंगवार का माहौल बन चुका है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली में दो भाईयों पर हुआ चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

सरकार की जिम्मेदारी
केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी से उम्मीद कर रहे हैं, जबकि असली जिम्मेदारी केंद्र की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था का नियंत्रण गृह मंत्रालय के पास है, जिसका नेतृत्व अमित शाह कर रहे हैं.

संविधान के तहत सुरक्षा
केजरीवाल ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली की सुरक्षा और पुलिस की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने स्कूल और अस्पतालों को ठीक किया है, लेकिन कानून व्यवस्था के मामले में उनका हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना होगा.

Input: DAVESH KUMAR

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!