Delhi Water Crisis: बीजेपी वालों कुछ पानी दिलवा दो, दिल्ली वाले सराहना करेंगे, जलसंकट से निपटने के लिए केजरीवाल ने जोड़े हाथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2271369

Delhi Water Crisis: बीजेपी वालों कुछ पानी दिलवा दो, दिल्ली वाले सराहना करेंगे, जलसंकट से निपटने के लिए केजरीवाल ने जोड़े हाथ

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत पर CM केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. मेरी सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस वक्त राजनीति करने की बजाय मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवाएं.

Delhi Water Crisis: बीजेपी वालों कुछ पानी दिलवा दो, दिल्ली वाले सराहना करेंगे, जलसंकट से निपटने के लिए केजरीवाल ने जोड़े हाथ

Delhi Water Crisis: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के सितम के बीच लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है. यमुना के कम होते जल स्तर की वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. वहीं टैंकर भी लोगों की पानी की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है. इस बीच दिल्ली सरकार ने SC में याचिका दायर करते हुए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और यूपी सरकार को दिल्ली को अतिरिक्त पानी देने का आदेश देने की मांग की है. वहीं अब CM केजरीवाल भी इस पूरे मामले में राजनीति करने से बचने की सलाह दे रहे हैं. 

SC में याचिका
दिल्ली सरकार ने जल संकट के बीच SC में अर्जी दायर की है. इसमें AAP सरकार ने कोर्ट से मांग की है कि वो हरियाणा , हिमाचल प्रदेश और यूपी सरकार को निर्देश दे कि वो एक महीने के लिए दिल्ली को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराएं. अभी याचिका सुनवाई के लिए लिस्ट नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: भीषण गर्मी से राहत के आसार, दिल्ली-हरियाणा में जमकर बरसेंगे बदरा!

अरविंद केजरीवाल का पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है. पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी. इसके मुकाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गयी है. पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पावर कट नहीं लग रहे.'

पानी की किल्लत पर बोले CM
राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत के लिए CM केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. CM केजरीवाल ने लिखा कि 'इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गई है. यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई. हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है. मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा. मेरी सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि इस वक्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवाएं. यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे. इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं, लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं.'